नबरंगपुर (ओड़िशा) : जिले में एक आदिवासी किशोरी ने एक युवक के साथ उसका अंतरंग वीडियो गांव में वायरल होने के बाद कथित रूप से आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि 16 वर्षीय किशोरी सोमवार शाम से लापता थी. उसके परिजनों को उसका शव जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ मिला.
उन्होंने कहा, ‘परिजनों का कहना है कि गांव के लोगों ने उन्हें वीडियो क्लिप के बारे में बताया है. उसी कारण किशोरी ने संभवत: आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. किशोरी के पिता ने एक युवक के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है.’