नयी दिल्ली :लोकसभा चुनाव 2014 की मतगणना जारी है. कुल 543 सीटों में से 543 के रु झान मिल रहे हैं, जिसमें से 336 पर भाजपा, 61 पर कांग्रेस, चार पर आम आदमी पार्टी और 143 सीट पर अन्य पार्टियां आगे चल रही हैं.
वर्ष 1984 के बाद पहली बार किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिला है. इस बार भाजपा को अपने बूते बहुमत से ज्यादा सीटें मिल चुकी हैं. देश में एक स्थिर सरकार की तसवीर उभरने के बाद सेंसेक्स में भारी उछाल आया और आंकड़ा 25000 के पार चला चला. रुपया भी डालर के मुकाबले 50 पैसे मजबूत हुआ.
इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गज कपिल सिब्बल, सुशील कुमार शिंदे और मीरा कुमार चुनाव हार गये. वहीं बिहार में राबड़ी देवी और मीसा भारती भी चुनाव हार गयीं. भाजपा के बड़े नेता अरुण जेटली भी अमृतसर से चुनाव हार गये हैं. आम आदमी पार्टी के बड़े नेता अरविंद केजरवाल, शाजिया इल्मी और कुमार विश्वास की भी भद्द पिट गयी, हालांकि पार्टी को पंजाब में चार सीटें मिलीं.
समाचार लिखे जाने तक 16वीं लोकसभा की जो तसवीर उभरी है, उसके अनुसार मोदी की सरकार बनेगी आज मोदी बड़ोदरावासियों को धन्यवाद देंगे, तो कल वाराणसी में गंगा आरती में शामिल होंगे. कल ही भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक 12.30 बजे होगी, जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जायेगा.
लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद भाजपा ने जश्न मनाना शुरु कर दिया है. यहां भाजपा मुख्यालय पर उत्साहित भाजपा कार्यकर्ता बडे पैमाने पर पटाखे चलाते और मिठाइयां बांटते दिखे.अशोक रोड स्थित मुख्यालय में मिठाइयों के अलावा नमो चाय भी पिलाई जा रही है और खुश कार्यकर्ता एक दूसरे को गुलाल लगा रहे हैं.
लोकसभा चुनाव के इतिहास में अब तक भाजपा को सबसे अधिक सीट मिलने की संभावना से उत्साहित पार्टी के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, यह जनता और पार्टी की विजय है. यह नरेन्द्र मोदी की विजय है. नकवी के अलावा भाजपा मुख्यालय में रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावडेकर और बलबीर पुंज भी जश्न में शामिल हुए.
पार्टी की प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने कहा, जीत से कहीं ज्यादा, यह हमारे लिए जिम्मेदारी है. हमारे लिए यह याद रखना जरु री है कि यह विजय इसलिए मिली कि जनता ने हममें विश्वास जताया और वह कांग्रेस को सत्ता से बाहर करना चाहती थी.