11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hit and Run case : जमानत जमा करने के बाद सलमान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निरस्त

मुंबई : मुंबई की एक अदालत ने 2002 के हिट एंड रन मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान के खिलाफ जमानती गिरफ्तारी वारंट शनिवार को रद्द कर दिया. इस मामले में सलमान को बरी किये जाने के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार की अपील उच्चतम न्यायालय में लंबित है. अदालत ने शीर्ष अदालत के निर्देशों के अनुसार […]

मुंबई : मुंबई की एक अदालत ने 2002 के हिट एंड रन मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान के खिलाफ जमानती गिरफ्तारी वारंट शनिवार को रद्द कर दिया.

इस मामले में सलमान को बरी किये जाने के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार की अपील उच्चतम न्यायालय में लंबित है. अदालत ने शीर्ष अदालत के निर्देशों के अनुसार जमानत जमा नहीं करने पर अभिनेता के खिलाफ इस महीने की शुरुआत में वारंट जारी किया था. सलमान (52) शनिवार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एमजी देशपांडे के समक्ष पेश हुए और उन्होंने जमानत जमा करने की सभी औपचारिकताएं पूरी कीं. जिसके बाद अदालत ने वारंट निरस्त कर दिया. सलमान ने इस साल फरवरी में शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था और अपनी पूर्व प्रबंधक रेशमा शेट्टी द्वारा दी गयी जमानत को वापस करने की मांग की थी और कहा कि वह इसकी जगह अपने अंगरक्षक शेरा उर्फ गुरमीत सिंह जॉली की जमानत देना चाहते हैं.

मामले में सलमान को बरी किये जाने के फैसले के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा दाखिल अपील पर सुनवाई कर रही शीर्ष अदालत ने 23 फरवरी को उनकी अर्जी विचारार्थ मंजूर कर ली थी. उनसे प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया था. सत्र अदालत ने इस साल सलमान को दो नोटिस जारी किये थे. इनमें एक नोटिस पांच मार्च को उनके पिता ने प्राप्त किया था. दूसरा नोटिस 16 मार्च को भेजा गया था. बंबई उच्च न्यायालय ने सलमान खान को ठोस सबूतों के अभाव में दिसंबर 2015 में सभी आरोपों से बरी कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें