बिलासपुर : छत्तीसगढ के बिलासपुर जिले में पिता से मारपीट कर नाबालिग से बलात्कार के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. बिलासपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय ने आज यहां बताया कि बिलासपुर के निकट चकरभाटा थाना क्षेत्र के कडार गांव में 14 वर्षीय नाबालिग लडकी के साथ मारपीट कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी ने दुष्कर्म से पहले युवती के पिता को घायल कर दिया था. आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पांडेय ने बताया कि चकरभाटा के सेवार गांव का रहने वाला राजेश डोडर :3क् वर्ष: रविवार की शाम अपने पडेसी जुगरु टंडन के घर पहुंचा. राजेश अपनी मोटरसाइकल से जुगरु को एक विवाह समारोह में ले गया. रास्ते में दोनों ने जमकर शराब पी. इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजेश ने जुगरु को बुरी तरह पीटा और उसे लहूलुहान कर दिया. राजेश उसे घायल अवस्था में छोडकर वापस जुगरु के घर पहुँच गया। राजेश ने जुगरु की नाबालिग बेटी को बताया कि उसके पिता दुर्घटना के शिकार हो गये हैं. नाबालिग युवती उसके साथ जाने के लिए राजी हो गई.
पांडेय ने बताया कि रास्ते में कडार गांव के हरदी बाईपास के पास एक सुनसान जगह पर राजेश लडकी से छेडछाड करने लगा. विरोध करने पर राजेश ने युवती को जमकर पीटा और उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसी तरह लडकी अपने घर पहुंची और हादसे की जानकारी अपने परिजनों को दी. बाद में परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने पिता-पुत्री को बिलासपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.