नयी दिल्ली : आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग के मुद्दे पर शुक्रवार को वाईएसआर कांग्रेस के पांच लोकसभा सदस्यों ने स्पीकर सुमित्रा महाजन को अपना इस्तीफा सौंप दिया.
पार्टी के पांच सांसदों वारा प्रसाद राव वेलगापल्ली, वाईवी सुभा रेड्डी और पीवी मिधुन रेड्डी, वाईएस अविनाश रेड्डी और सदन में पार्टी के नेता एम राजमोहन रेड्डी ने इस्तीफा दिया है. इन सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष के चैंबर में पहुंच कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इनमें से एक त्यागपत्र में कहा गया है, ‘मैं तत्काल प्रभाव से अपनी सीट से इस्तीफा देता हूं.’
इससे पहले वाईएसआर कांग्रेस के नेता जगन मोहन रेड्डी ने ट्वीट किया, ‘हम जो कहते हैं वो करते हैं. वाईएसआर कांग्रेस के सांसद शुक्रवार को इस्तीफा सौंप रहे हैं. एन चंद्रबाबू नायडू को चुनौती है कि वह तेदेपा सांसदों का इस्तीफा करवायें और आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की जायज मांग को लेकर राज्य के लोगों के साथ एकजुट होकर खड़े हों.’ इन सांसदों ने गुरुवारको संवाददाताओं से कहा था कि वे आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने में राजग सरकार की ‘नाकामी’ के विरोध में इस्तीफा दे रहे हैं.