रायपुर: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में संदिग्ध नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक अधिकारी आज शहीद हो गया. बल के सहायक कमांडेंट एसके दास यहां से 150 किलोमीटर दूर गरियाबंद के जंगलों में एक टुकड़ी का नेतृत्व कर रहे थे जहां सुरक्षाकर्मियों की अपराह्न तीन बजे हथियारों से लैस नक्सलियों से मुठभेड़ हुई.
सूत्रों ने कहा कि दास के पेट में गोलियां लगीं जिसके कारण उन्होंने दम तोड़ दिया.वह क्षेत्र में एक विशेष नक्सल विरोधी अभियान के लिए 211 बटालियन के सीआरपीएफ के सैनिकों के एक दल का नेतृत्व कर रहे थे.
नक्सलियों ने 25 मई को राज्य के बस्तर जिले के दरभा घाटी क्षेत्र में छिपकर हमला किया था जिसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार पटेल और प्रमुख पार्टी नेता महेंद्र कर्मा सहित 27 लोगों की मौत हुई.