पुणे : कोई शख्स चाय बेचकर कितनी कमाई कर सकता है ? संभव है कि आप 20 से 50 हजार रुपये कमाई की उम्मीद लगा सकते हैं. लेकिन पुणे में नवनाथ येवले चाय बेचकर हर माह इतनी कमाई करते हैं, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे. पुणे में ‘टी हाउस’ के नाम से मशहूर येवले […]
पुणे : कोई शख्स चाय बेचकर कितनी कमाई कर सकता है ? संभव है कि आप 20 से 50 हजार रुपये कमाई की उम्मीद लगा सकते हैं. लेकिन पुणे में नवनाथ येवले चाय बेचकर हर माह इतनी कमाई करते हैं, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे.
पुणे में ‘टी हाउस’ के नाम से मशहूर येवले का टी स्टॉल हर उम्र के लोगों के चाय पीने के लिए पसंदीदा स्पॉट बन गया है. उनके चाय दुकान की गिनती शहर के फेमस टी – स्टॉल में की जाती है.
अपनी सफलता से उत्साहित नवनाथ येवले इस टी स्टॉलस को अंतरराष्ट्रीय ब्रांड में तब्दील करने की योजना बना रहे हैं. नववाथ ने कहा कि पकौड़ा बिजनस की तरह चाय बेचने का बिजनेस भी कई भारतीयों को रोजगार दे रहा है. यह तेजी से बढ़ रहा है. मै बेहद खुश हूं. उन्होंने आगे बताया कि फिलहाल पुणे में टी स्टॉल के तीन सेंटर हैं और हर सेंटर पर करीब 12 लोग काम करते हैं.
जब नवनाथ येवले से कामयाबी का राज पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 2011 में मुझे चाय दुकान खोलने का आइडिया आया. उन दिनों पुणे में जोशी वडवाले और रोहित वडवाले नामक दो शख्स का फेमस टी ब्रांड रहा करता था. पूरे शहर में उनके यहां चाय पीने के लिए लोग उत्सुक रहते थे. हमलोगों ने करीब चार सालों तक चाय के टेस्ट के बारे में स्टडी किया और उसे एक ब्रांड के रूप दिया. येवले कहते हैं हर रोज तीन से चार हजार कप की बिक्री होती है और इसकी कमाई 12 लाख रुपये हैं. 2014 लोकसभा चुनावों के दौरान ही चाय और पकौड़ा के बिजनेस की चर्चा उठी थी. तब से लेकर आज तक हर चुनावों के पहले यह मुद्दा सामने उठ जाता है.