भोपाल : मध्यप्रदेश के कोलारस और मुंगावली दो विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनावों की मतगणना जारी है. खबर लिखे जाने तक मुंगावली उपचुनाव की सातवें राउंड की मतगणना में कांग्रेस 3834 वोटों से भाजपा से आगे चल रही है जबकि कोलारस में कांग्रेस 2474 मतों से बढत बनाए हुए है.
आपको बता दें कि प्रदेश के शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र और अशोकनगर जिले की मुंगावली विधानसभा के उपचुनाव परिणाम को बड़ी ही संजीदगी से देखा जा रहा है क्योंकि इस साल के अंत में प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसलिये इस उपचुनाव को आम चुनाव का सेमी फाइनल कहा जा रहा है.
दोनों विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा क्षेत्र गुना का हिस्सा हैं. दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 24 फरवरी को मतदान हुआ था. मुंगावली में 77.05 प्रतिशत और कोलारस में 70.4 प्रतिशत मतदान हुआ था.
मुंगावली में कुल 13 उम्मीदवार जबकि कोलारस में कुल 22 प्रत्याशी चुनावी समर में भाग्य आजमा रहे हैं. कोलारस में कांग्रेस के विधायक राम सिंह यादव और मुंगावली में कांग्रेस के विधायक महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा के निधन के कारण उपचुनाव कराने पड़े हैं.