30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन तलाक विधेयक के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं ने मौन जुलूस निकाला

झुंझुनूं : तीन तलाक के मामले में महिलाओं में कहीं खुशी है, तो कहीं विरोध भी हो रहा है. मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक विधेयक के खिलाफ मौन जूलुस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और कलेक्टर को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम पर एक ज्ञापन सौंपा. रैली का नेतृत्व कर रही डा. फायजा मंजूर ने कहा […]

झुंझुनूं : तीन तलाक के मामले में महिलाओं में कहीं खुशी है, तो कहीं विरोध भी हो रहा है. मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक विधेयक के खिलाफ मौन जूलुस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और कलेक्टर को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम पर एक ज्ञापन सौंपा. रैली का नेतृत्व कर रही डा. फायजा मंजूर ने कहा कि इस्लाम मजहब मर्दों और औरतों के लिए कुरान में कानून की शक्ल दी गई, जिसमें निकाह और तलाक का तरीका बताया गया है.

मौजूदा सरकार अंदरुनी मसले पर हस्तकक्षेप कर रही है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. तीन तलाक का सरकार का विधेयक है, जिसमें इस्लामिक रूप से कई खामियां है. इन्हें दूर किया जाये। विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि सरकार से तीन तलाक विधेयक को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि तलाक और निकाह का कानून हमारी शरीयत और कुरान में हैं.
उसके अनुसार तलाक और निकाह होता है. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. मुस्लिम महिलाएं कर्बला मैदान में एकत्रित हुई, जहां से एक रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंची। महिलाओं ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम पर एक ज्ञापन सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें