18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएनबी ने नीरव मोदी से पूछा, कब कैसे और कितना चुकायेंगे पैसा

नयी दिल्ली : पीएनबी घोटाले के मास्टरमाइंड नीरव मोदी के पत्र के जवाब में पीएनबी ने एक पत्र नीरव मोदी को लिखा है. इस पत्र में बैंक ने नीरव को योजना के साथ आने को कहा है जिसमें कर्ज अदायगी का पूरी जानकारी हो. ज्ञात हो कि इस मामले को लेकर पंजाब नेशनल बैंक के […]

नयी दिल्ली : पीएनबी घोटाले के मास्टरमाइंड नीरव मोदी के पत्र के जवाब में पीएनबी ने एक पत्र नीरव मोदी को लिखा है. इस पत्र में बैंक ने नीरव को योजना के साथ आने को कहा है जिसमें कर्ज अदायगी का पूरी जानकारी हो. ज्ञात हो कि इस मामले को लेकर पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजमेंट को नीरव मोदी ने एक पत्र लिखा था. इस पत्र में उसने कहा है कि पंजाब नेशनल बैंक ने इस मामले को सार्वजनिक करके उससे बकाया राशि वसूलने के सारे रास्ते बंद कर लिये है

अब क्या कह रही है बैंक

ऋण घोटाले से आहत सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने हीरा कारोबारी नीरव मोदी को बकाये के भुगतान के लिए एक पुख्ता तथा क्रियान्वयन योग्य योजना के साथ आने को कहा है. रपटों के मुताबिक पीएनबी में हुए 11,400 करोड़ रुपये के ऋण घोटाले का सूत्रधार यही नीरव मोदी है. बैंक की मुंबई शाखा द्वारा धोखाधड़ी से जारी साख पत्रों (एलओयू) के आधार पर अन्य बैंकों की विदेशी शाखाओं से कर्ज लेकर यह धोखाधड़ी की गई है.

बैंक अधिकारियों की मदद से तोड़ा कानून, बैंक आपके साथ नहीं था

पीएनबी ने नीरव मोदी के एक ई-मेल के जवाब में उससे कर्ज चुकाने की ठोस योजना के साथ आने की यह बात कही है. सूत्रों ने बताया कि पीएनबी के महाप्रबंधक (अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग विभाग)अश्विनी वत्स ने नीरव मोदी को उसके मेल का जवाब भेजा है. उसमें कहा गया है, ‘‘आप गैरकानूनी और अनधिकृत तरीके से कुछ बैंक अधिकारियों के जरिए एलओयू हासिल कर रहे थे. किसी भी समय हमारे बैंक द्वारा आपकी तीन भागीदार कंपनियों को यह सुविधा नहीं दी गई थी. नीरव मोदी की गैरकानूनी गतिविधियां सामने आने के बाद बैंक ने इसकी जानकारी विधि जांच एजेंसियों को दी, क्योंकि इसमें जाहिरा तौर पर फेमा और मनी लांड्रिंग निरोधक कानूनों का उल्लंघन हुआ है.

कब, कितना और कैसे देंगे पैसे बतायें

बैंक की ओर से नीरव मोदी को दिए गए जवाब में कहा गया है, ‘‘आपने कुल देनदारी नक्की करने की जो प्रतिबद्धता व्यक्त की है उसके साथ शुरुआती रकम या कोई समयबद्ध योजना पेश नहीं की गई है. यदि आपके पास कोई पुख्ता तथा क्रियान्वयन योग्य योजना है, तो इसका ब्योरा दें. इससे पहले पीएनबी को भेजे पत्र में नीरव मोदी ने कहा था कि बैंक ने इस मामले से निपटने में जरूरत से ज्यादा हड़बड़ी दिखाई जिससे उसका ज्वेलरी ब्रांड पूरी तरह नष्ट हो गया और साथ ही उसकी बकाया चुकाने की क्षमता भी संकट में पड़ गयी.

यहां पढ़ सकते हैं नीरव का पूरा पतर

नीरव ने क्या कहा था

अपने पत्र में नीरव मोदी ने कहा था, गलत तरीके से पेश की गयी देनदारियों को लेकर मीडिया ने हंगामा खड़ा कर दिया और इसके चलते तुरंत की छापेमारी और जब्ती की कार्रवाई शुरू हो गई। इसका परिणाम यह हुआ कि फायरस्टार इंटरनेशनल और फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल (उसके आभूषण कारोबार समूह की कंपनियां) अब चलने की हालत में नहीं रह गई हैं।. इससे बैंकों के समूहों को उनके बकाये के भुगतान की हमारी क्षमता संकट में पड़ गयी है. मोदी ने पत्र में कहा, ‘‘तत्काल अपने बकाये की वसूली के उत्साह में 13 फरवरी को मेरी पेशकश के एक दिन बाद इस मामले को सार्वजनिक कर दिया गया और 15 फरवरी को आपकी ओर जो भी गतिविधियां की गईं उससे मेरा ब्रांड और कारोबार चौपट हो गया. इस 11,400 करोड़ रुपये के घोटाले में मोदी की जांच प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई सहित विभिन्न जांच एजेंसियां कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें