हैदराबाद : अॅाल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तीन दिवसीय बैठक का आज दूसरा है. बैठक यहां सुबह 10.30 बजे शुरू हो गयी.कल की बैठक के बाद बोर्ड ने बाबरी मस्जिद राम जन्मभूमि विवाद पर अपने पूर्व के रुख को दोहराते हुए कहा था कि मस्जिद के लिए समर्पित जमीन न तो बेची जा […]
हैदराबाद : अॅाल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तीन दिवसीय बैठक का आज दूसरा है. बैठक यहां सुबह 10.30 बजे शुरू हो गयी.कल की बैठक के बाद बोर्ड ने बाबरी मस्जिद राम जन्मभूमि विवाद पर अपने पूर्व के रुख को दोहराते हुए कहा था कि मस्जिद के लिए समर्पित जमीन न तो बेची जा सकती, न उपहार में दी जा सकती और इसे ना ही त्यागा जा सकता.
बोर्ड की कार्यकारी समिति ने आज शाम यहां बैठक की. बाद में जारी बयान में बोर्ड ने एक बार फिर शरिया के मौलिक स्तर पर जोर दिया कि मस्जिद के लिए समर्पित जमीन को न तो बेचा जा सकता, न उपहार में दिया जा सकता और ना ही इसे त्यागा जा सकता.
बयान बोर्ड के सचिव मौलाना उमरैन महफूज रहमानी ने जारी किया. उनके साथ एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी मौजूद थे. बोर्ड की यह 26वीं तीन दिवसीय पूर्णकालिक बैठक है, जिसका आज दूसरा दिन है. संभव है कि आज बोर्ड ‘ट्रिपल तलाक’ को लेकर कुछ बयान जारी करे.