18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सल विरोधी अभियान में मिलकर काम करेंगे

।। शिंदे ने कहा ग्रेहाउंड बल का गठन हो।। रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज यहां कहा कि केंद्र सरकार नक्सल विरोधी अभियान में राज्य का पूरा सहयोग करेगी और हम साथ मिलकर काम करेंगे. इसके लिए ‘ग्रे हाउंड’ बल का गठन किया जाये. नक्सली हमले के बाद अपने पहले छत्तीसगढ़ दौरे […]

।। शिंदे ने कहा ग्रेहाउंड बल का गठन हो।।
रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज यहां कहा कि केंद्र सरकार नक्सल विरोधी अभियान में राज्य का पूरा सहयोग करेगी और हम साथ मिलकर काम करेंगे. इसके लिए ‘ग्रे हाउंड’ बल का गठन किया जाये.

नक्सली हमले के बाद अपने पहले छत्तीसगढ़ दौरे पर शिंदे ने मुख्यमंत्री रमन सिंह और राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में स्थिति की समीक्षा की. बैठक में मुख्यमंत्री सिंह ने शिंदे से कहा कि वह इस दौरान कोई मांग नहीं कर रहे हैं, लेकिन चाहते हैं कि इस समस्या से मिलकर लड़ा जाये.

गृह मंत्री ने कहा कि नक्सली समस्या के समाधान के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर लडेंगे. इससे केंद्र एवं राज्य के सुरक्षा बलों के बीच और भी बेहतर सामंजस्य होगा. केंद्र सरकार इस समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार को पूरा सहयोग करेगी.

दक्षिण बस्तर में 25 मई को हुए नक्सल हमले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र कर्मा सहित 27 व्यक्ति मारे गये थे. शिंदे ने कहा कि हम चाहते हैं कि सभी नक्सल प्रभावित राज्यों में आंध्रप्रदेश के ‘ग्रे हाउंड’ की तरह बल बनाया जाए, जिसके लिए केंद्र सरकार पूरा सहयोग करेगी. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

शिंदे ने कहा कि इस तरह :हिंसक: की घटनाओं के बारे में पहले माना जाता था कि आदिवासियों के हितों तथा विकास की मांग को लेकर कुछ लोग आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन वर्ष 2010 में 76 जवानों की हत्या तथा 25 मई की घटना से साफ हो गया है कि यह केवल आंतक ही है. इन इलाकों में काफी विकास के काम हुए हैं और हो रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद ऐसी घटनाएं हो रही है.

इससे पहले, शिंदे रायगढ़ जिले में गृहग्राम नंदेली में नंदकुमार पटेल के परिवार वालों से मुलाकात की. दिवंगत नंद कुमार पटेल के रिश्तेदार बालक पटेल ने शिंदे से इस घटना के पीछे सुरक्षा संबंधी लापरवाही और राजनीतिक षड़यंत्र को लेकर शिकायत की. बालक पटेल ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार कांग्रेस के नेताओं को सुरक्षा देने में नाकाम रही तथा केंद्र द्वारा भेजे गए बल का सही इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है.

गृहमंत्री ने कहा कि इस मामले में सुरक्षा संबंधी चूक हुई है तथा इसके लिए हमने जांच के आदेश दे दिये है. हम आपकी शिकायतों पर गौर करेंगे और आपके परिवार के साथ न्याय जरुर होगा. बाद में शिंदे ने संवाददाताओं से कहा कि बस्तर जिले के दरभा क्षेत्र में नक्सली हमले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल समेत अन्य लोगों की मृत्यु की घटना आतंकवादी घटना से बड़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें