नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी पर अपने चुनाव प्रचार में धर्म का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने चुनाव आयोग से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और पार्टी के कुछ अन्य नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और भाजपा की मान्यता खत्म करने की मांग की. कांग्रेस का आरोप है कि मोदी ने फैजाबाद में अपनी रैली के दौरान मंच की पृष्ठभूमि में भगवान राम की तस्वीर लगा रखी थी. कांग्रेस ने बांग्लादेशी प्रवासियों के मुद्दे पर मोदी के बयान का मुद्दा भी उठाया.
एक अलग शिकायत में कांग्रेस ने राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं पर आपत्तिजनक एवं दुर्भावनापूर्ण बुकलेट बांटे जाने का आरोप लगाया और कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ :आरएसएस: विश्व हिंदू परिषद :विहिप: और बजरंग दल के कार्यकर्ता चुनावों को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं. पार्टी ने चुनाव आयोग से ऐसे कदम उठाने की मांग की जिससे ऐसी घटनाएं दोहराई न जा सकें.
फैजाबाद में मोदी की रैली के कुछ ही घंटे बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने चुनाव आयोग का रुख कर आरोप लगाया कि भाजपा नेता द्वारा मंच पर भगवान राम की तस्वीर का इस्तेमाल करना और अयोध्या के लोगों से कांग्रेस को सबक सिखाने की अपील करना आदर्श चुनाव आचार संहिता का सरासर उल्लंघन है. एआईसीसी के विधि प्रकोष्ठ के सचिव के सी मित्तल ने मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत को लिखे पत्र में कहा, भाजपा और मोदी ने भगवान राम की तस्वीर का इस्तेमाल किया है जो रणनीति के तहत उस पोडियम के पीछे लगायी गयी थी जहां उन्होंने भाषण दिया.
मित्तल ने कहा कि सभी न्यूज चैनलों ने रैली का सीधा प्रसारण किया और उसका इंटरनेट लिंक उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि यह भाजपा और मोदी सहित भाजपा उम्मीदवारों के लिए धर्म के आधार पर चुनाव प्रचार करने और वोट मांगने का मामला है. उनका कहना है कि मोदी वाराणसी से उम्मीदवार हैं और रैली का प्रसारण वाराणसी में भी किया गया तो ऐसे में भाजपा उम्मीदवारों में मोदी भी शामिल हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा, यह एक गंभीर मामला है और कानून का सरासर उल्लंघन है. यह आदर्श आचार सहिता का भी उल्लंघन है जिसके लिए मोदी सहित उनमें से सभी पद मुकदमा चलाया जाना चाहिए. लिहाजा, यह अनुरोध किया जाता है कि उन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए और भाजपा की मान्यता खत्म कर दी जाए. मित्तल और पार्टी के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा द्वारा लिखे एक अलग पत्र में एआईसीसी ने अमेठी में पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बल तैनात करने की मांग की ताकि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराए जा सकें.