नयी दिल्ली : देश के 7 राज्यों के 64 सीटों के लिए आज शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम गया. लोकसभा चुनाव के आठवें चरण के लिए 7 मई को मतदान होगा. इसमें उत्तर प्रदेश की 15 सीटों, बिहार की 7 सीटों, आंध्र प्रदेश की 25 सीटों, हिमाचल प्रदेश की 4 सीटों, जम्मू-कश्मीर की 2 सीटों, उत्तराखंड की 5 सीटों और पश्चिम बंगाल की 6 सीटों पर मतदान होगा.
7 मई को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की 175 विधानसभा सीटों के साथ ही बिहार, पश्चिम बंगाल, हिमाचल और यूपी में विधानसभा का उपचुनाव भी होना है. इस चुनाव में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के भाग्य का फैसला होना है.