कोयंबटूर : पार्क में प्रवेश करने के लिए आपका विवाहित होना अनिवार्य है. एक तरह से समझ लीजिए पार्क के अंदर प्रवेश करने के लिए यह आपका प्रवेश टिकट है. तमिलनाडु के कोयंबटूर में बटैनिकल गार्डन में किसी महिला या पुरुष को तभी प्रवेश मिल रहा है अगर वह विवाहित हैं. पार्क के अंदर अविवाहितों […]
कोयंबटूर : पार्क में प्रवेश करने के लिए आपका विवाहित होना अनिवार्य है. एक तरह से समझ लीजिए पार्क के अंदर प्रवेश करने के लिए यह आपका प्रवेश टिकट है. तमिलनाडु के कोयंबटूर में बटैनिकल गार्डन में किसी महिला या पुरुष को तभी प्रवेश मिल रहा है अगर वह विवाहित हैं. पार्क के अंदर अविवाहितों के प्रवेश के पीछे तर्क दिया गया कि यह अश्लील हरकतें होती है.
अपने परिवार के साथ यहां घूमने पहुंचे लोगों को परेशानी होती है. सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि हमें यह आदेश मिला है कि किसी भी ऐसे जोड़े को प्रवेश ना करने दें जो अविवाहित है. पार्क को लोग अश्लील हरकत करने का अड्डा बना रहे हैं ऐग्रिकल्चरल यूनिवर्सिटी ने यह नियम बनाया है.
यूनिवर्सिटी ने कहा, हमें छात्र और अभिभावक दोनों तरफ से शिकायत मिली जिसके बाद यह फैसला लिया गया है. इस पर रोक लगाने की पहले भी कोशिश हुई. पहले लोगों से आईडी और फोन नंबर मांगे जाते थे. इसके बाद भी रोक नहीं लगी. छात्रों ने भले ही इन हरकतों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन से शिकायत की लेकिन इस फैसले से छात्र भी खुश नहीं है.
छात्रों ने कहा, इस तरह रोक लगाने से बेहतर होता कि सुरक्षा कर्मी बढ़ाये जाते पार्क में सीसीटीवी लगा दिया जाता इस तरह के कई उपाय हो सकते थे लेकिन किसी को पार्क के अंदर प्रवेश ना करने देना ठीक नहीं है. पार्क सुबह 8 बजे से लेकर शाम के 4.45 तक खुला रहता है. अधिकारियों ने कहा, इस तरह के कड़े फैसले के पीछे कारण है कि यहां कई जोड़े आपस में लड़ जाते हैं. कुछ लोगों पर पुलिस केस चल रहा है. इतने बड़े पार्क में किसी के निजी मामलों में दखल देना आसान नहीं है.