गोण्डा:चुनाव आयोग की चेतावनी के बावजूद केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा द्वारा भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की तुलना ‘राक्षस’ से करने को लेकर उनके विरुद्ध एक और प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जिला निर्वाचन अधिकारी विकास गोठलवाल ने बताया है कि मसकनवा में एक जनसभा के दौरान मोदी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में शनिवार को केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के विरुद्ध छपिया थाने पर आदर्श आचार संहिता भंग करने के आरोप में मुकदमा कराया गया है.
क्या बोले बेनी : मसकनवा कस्बे में एक चुनावी जनसभा में वर्मा ने कहा था,‘ इस मुल्क में जो हिंदू मुसलमान में भेद करे, जो नफरत फैलाये, वह इनसान नहीं राक्षस है. देश एवं लोकतंत्र का दुश्मन है.’