15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबूलाल,सोनिया समेत 27 नेता नक्सलियों के निशाने पर

नयी दिल्लीः छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के काफिले पर हमले के बाद नक्सलियों के हौसले बुलंद हैं. नक्सली अब बड़े नेताओं को निशाना बनाने की फिराक में हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, वित्त मंत्री पी चिदंबरम, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी और बिहार […]

नयी दिल्लीः छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के काफिले पर हमले के बाद नक्सलियों के हौसले बुलंद हैं. नक्सली अब बड़े नेताओं को निशाना बनाने की फिराक में हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, वित्त मंत्री पी चिदंबरम, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी सहित 27 बड़े नेता नक्सलियों के निशाने पर हैं.

केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक हाल ही में नक्सलियों के टॉप कमांडरों की बैठक हुई थी. इसमें एक हिट लिस्ट तैयार की गयी. बैठक में 1,000 नक्सली कैडर शामिल हुए थे. बैठक झारखंड के सारंडा के जंगलों में हुई थी. यह जगह झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओड़िशा की सीमा पर है. पांच घंटे तक चली बैठक में भविष्य में बड़े हमलों की योजना बनायी गयी. ये नेता हैं निशाने पर 1.कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 2.वित्त मंत्री पी चिदंबरम 3.गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे 4.भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी 5.

ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश 6.पंजाब के राज्यपाल शिवराज पाटील 7.पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी 8.स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद 9.ओड़िशा के सीएम नवीन पटनायक 10.छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह 11.टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू 12.महाराष्ट्र के गृह मंत्री आरआर पाटील 13.झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी 14.बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी 15.भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह 16.भाजपा के वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू

‘सलवा जुड़ूम’ नेताओं को मौत का फरमान

रायपुरः छत्तीसगढ़ की दरभा घाटी में कांग्रेसी नेताओं पर हमला करने के बाद नक्सलियों ने सुकमा जिले में सलवा जुडूम से जुड़े बीस नेताओं को जान से मारने की धमकी दी है . कल विदेश यात्रा से वापस आने के बाद गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि कई बड़े शहर नक्सलियों के निशाने पर हैं.

नक्सलियों ने सुकमा जिले के कलेक्टर को भेजे गये एक पत्र में सलवा जुडूम से जुड़े बीस नेताओं को जान से मारने की धमकी दी है. इस पत्र को लाल स्याही से लिखा गया है . इसमें कहा गया है कि सलवा जुडूम से जुड़े सभी नेताओ का वही हाल किया जाएगा जो दरभा घाटी में कांग्रेसियों का किया गया.

उन्होंने पत्र में रावभवन कुशवाह, सोयम मुकका, पदान नंदा, बोटू रमा, पी विजय, कोरसा सन्नू, राजेंद्र वर्मा, जोगा बलवंत, आयमा मांझी, रामेश्वर तापड़िया, मनोज यादव, विनोद तिवारी, उमेश सिंह, दीपक चौहान, अली खान और प्रमोद राठौर के नाम लिखे हैं.पत्र में नक्सलियों ने बस्तर से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को हटाने, ऑपरेशन ग्रीन हंट बंद करने, विकास और परिवर्तन यात्रा बंद करने, एडसमेटा फर्जी मुठभेड़ में शामिल पुलिस जवानों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने और जेल में बंद नक्सलियों को रिहा करने की मांग की है.
नक्सली हमलाः रक्षा में चूक की जांच होगीः शिंदे

रायपुर : छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले के छह दिन बाद गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे छत्तीसगढ के दौरे पर हैं.दौरे के क्रम में शिंदे ने रमन सिंह से मुलाकात की और हमले के बाद के हालात पर बातचीत की. गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस मौके पर एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेस का आयोजन किया. इस मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत में शिंदे ने कहा कि सुरक्षा में कहां चूक हुई इसकी पूरी जांच की जाएगी. गौरतलब है कि वे अपनी विदेश यात्रा के बाद बुधवार को स्वदेश लौटे हैं

नक्सली हमला:25-30 किग्रा विस्फोटक का किया था प्रयोग

कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर किये गये हमले में नक्सलियों ने 25-30 किलो विस्फोटक का उपयोग किया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने विस्फोट करने के लिए आम विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया था. विस्फोट करने के लिए नक्सलियों ने इलेक्ट्रीक डेटोनेटर का उपयोग किया था. सडक पर गड्ढा करके नक्सलियों ने विस्फोटक को दबा दिया था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार 200 मीटर तार के जरिये विस्फोटक को डेटोनेट किया गया था. जैसे ही कांग्रेसियों की परिवर्तन यात्रा से गुजरी, नक्सलियों ने विस्फोट कर दिया. इस हमले में महेंद्र कर्मा, नरेंद्र पटेल सहित 30 लोगों की मौत हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें