भोपाल : नये साल के जश्न के लिए चार दोस्तों ने मिलकर कॉलगर्ल बुलाया. शनिवार से ही यह लड़की उनके साथ थी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फ्लैट में छापेमारी की. यहां से पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया. इन चार लड़कों ने 14 हजार रुपये में उसे बुलाया था. 24 घंटे का यह सौदा था.
Advertisement
चार दोस्तों ने न्यू ईयर के जश्न के लिए बुलायी कॉलगर्ल, गिरफ्तार
भोपाल : नये साल के जश्न के लिए चार दोस्तों ने मिलकर कॉलगर्ल बुलाया. शनिवार से ही यह लड़की उनके साथ थी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फ्लैट में छापेमारी की. यहां से पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया. इन चार लड़कों ने 14 हजार रुपये में उसे बुलाया था. 24 घंटे […]
पुलिस को सूचना मिली की भोपाल के मिसरोद इलाके में शीतलधाम स्थित एक फ्लैट में अवैध गतिविधियां संचालति है. मिसरोद पुलिस और महिला थाना पुलिस ने मिलकर यहां से एक महिला और चार पुरुष को गिरफ्तार किया जिनका नाम कपिल रावत गुलाब सिंह राय(48), दीपचंद मैथ्यू (45) और संतोष बाबू (47) है. चारों आरोपी टीकमगढ़ के रहने वाले हैं. पकड़ी गयी लड़की की उम्र 20 साल है.
नकाब में चेहरा छुपा रहे थे आरोपी, पुलिस ने हटाया नकाब
चारों आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया गया. आरोपी अपना चेहरा छुपा रहे थे. पुलिस ने जबरन उन चारों के चेहरे से नकाब हटाया. आरोपी गिड़गिड़ाते रहे कि सर हमारा चेहरा मत दिखाइये, बदनाम हो जायेंगे. आरोपी अपना नाम और पता बताने में भी आनाकानी कर रहे थे. चारों आरोपी एक निजी कंपनी में काम करते हैं. रातभर के लिए 14 हजार रूपये में सौदा तय हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement