नयी दिल्ली : भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारामन ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि रॉबर्ट वाड्रा पर लगे आरोपों पर राहुल गांधी और सोनिया गांधी चुप क्यों हैं, वे क्यों नहीं सफाई देते.
सीतारामन ने कहा कि आरोपों का जवाब देने के लिए उनकी बेटी या बहन प्रियंका गांधी तो सामने आयी हैं, लेकिन मां-बेटे चुप हैं. सीतारामन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासित राज्यों में घोटाले हुए हैं. हम जो आरोप लगा रहे हैं, उसपर कांग्रेस चुप क्यों है, इस बात का हमें जवाब चाहिए. कांग्रेस या दूसरी पार्टियों ने जब भी भाजपा पर कोई आरोप लगाया है हमने उसका जवाब दिया है. लेकिन हमारे सवाल पर उनकी चुप्पी सही नहीं है.