अमेठी : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भ्रष्ट शैतान बताते हुए आप नेता मनीष सिसौदिया ने कहा कि यह बहुत जरुरी है कि उन्हें लोकसभा चुनाव में हाराया जाए.
चुनावी बैठक में सिसौदिया ने यहां कहा, मोदी और राहुल दोनों भ्रष्ट दल के शैतान हैं. वे लोग जबतक राजनीति में हैं भ्रष्टाचार समाप्त नहीं हो सकता. दोनों शैतान देश को लूटने में लगे हुए हैं. प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए सिसौदिया ने कहा कि उनका आरोप कि आप अमेठी को नहीं जानती बिल्कुल सच है. उन्होंने कहा, यह सच है कि हम अमेठी को नहीं जानते क्योंकि गांधी परिवार स्वतंत्रता के वक्त से ही इसे लूट रहा है…. यह सच है कि आम आदमी इसके बारे में नहीं जान सकता.
उन्होंने आरोप लगाया कि हालांकि राहुल महिलाओं के सम्मान की बात करते हैं लेकिन उनके अपने संसदीय क्षेत्र में महिलाओं को उनका हक नहीं मिल रहा है. सिसौदिया ने कहा, यहां आप प्रतिनिधियों पर हमले हो रहे हैं. यहां तक कि कांग्रेस के लोग महिला कार्यकर्ताओं के साथ ही अभद्र व्यवहार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार प्रियंका गांधी भी राहुल को इस सीट से जीतने में मदद नहीं कर सकतीं.