नयी दिल्ली: भाजपा के विरोध के बावजूद सीबीआई के नये विशेष निदेशक की नियुक्ति की प्रक्रिया कल शुरु हो जाएगी क्योंकि मुख्य सतर्कता आयुक्त प्रदीप कुमार सरकार की ओर से भेजे गए नामों पर विचार करने के लिए कल एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
गृह मंत्रालय की ओर से भेजे गए आईपीएस अधिकारियों की सूची में एक नाम तय करके उसे मंत्रिमंडल की नियुक्ति कमेटी को भेज दिया जाएगा.सूत्रों ने बताया कि भेजे गए नामों की सूची में ओडिशा के पुलिस महानिदेशक प्रकाश मिश्र, केरल के पुलिस महानिदेशक के. एस. बालसुब्रमण्यम, पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो प्रमुख राजन गुप्ता शामिल हैं. मिश्र का कार्यकाल फरवरी 2016 तक है, दो अन्य मई 2015 में सेवानिवृत्त होंगे.
मिश्र ने सीबीआई के साथ ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी में काम किया है. वह इस पद की दावेदारी में सबसे आगे हैं जो कि गत वर्ष 30 नवम्बर को के. सलीम अली की सेवानिवृत्ति के बाद से खाली पडा हुआ है.