नयी दिल्ली : लोकसभा चुनावों के बाद देश में भले ही किसी भी पार्टी की सरकार बने लेकिन उससे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर ‘इलेक्शन वार’, ‘पार्टी रेस’, ‘इलेक्शन फीवर’, ‘मोदी रन’ और ‘राहुल गांधी रन’ जैसे कई तरह के गेम खेलते हुए अपने पसंदीदा नेता को प्रधानमंत्री बना सकते हैं.ऑनलाइन गेम्स बनाने वाली कंपनियों के मुताबिक इनका प्रमुख उद्देश्य मतदाताओं के बीच जागरकता लाना और जनता के राजनीतिक झुकाव को समझना है. जिस तरह चुनाव में आम नागरिक का वोट सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाता है, ठीक उसी तरह एक मतदाता के तौर पर आप गूगल प्ले स्टोर, एप्पल एप स्टोर और अन्य तमाम वेबसाइटों से डानउलोड किये गये गेम खेलकर अपना प्रधानमंत्री खेल खेल में चुन सकते हैं.
मुंबई की ‘गेम्स2विन’ कंपनी ने ‘कुर्सी क्रिकेट’ नाम से एक रोचक गेम बनाया है जिसमें खेलने वाले प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को अपना नायक चुनकर क्रिकेट खेल सकते हैं और नेताओं के लिए स्कोर बना सकते हैं. कंपनी के प्रमुख (अलायंस एंड डिस्टरीब्यूशन) महीप व्यास ने बताया कि इस गेम के नतीजों से किसी भी समय देश की जनता का मिजाज भांपा जा सकता है और ये एक तरह से सर्वेक्षण का भी काम कर रहे हैं. ऐसे ही गेम्स बनाने वाली कंपनी 7सीज एंटरटेनमेंट के प्रबंध निदेशक मारति शंकर के मुताबिक पिछले लोकसभा चुनाव से इस तरह के ऑनलाइन गेम का प्रचलन बढा है जो आसानी से निशुल्क उपलब्ध हैं.व्यास के मुताबिक एंड्रॉइड और एप्पल के आईओएस प्लेटफॉर्म पर अब तक 5 लाख मोबाइल उपभोक्ता क्रिकेट और राजनीति के संगम वाले ‘कुर्सी क्रिकेट’ को डाउनलोड कर चुके हैं. 25 अप्रैल तक कंपनी को मिले रझान के मुताबिक करीब 46 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने मोदी को पहली पसंद के तौर पर चुना वहीं राहुल और केजरीवाल के बीच कांटे की टक्कर है और दोनों को करीब 27-27 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया.
7सीज ने इस चुनाव में तीन गेम बनाये हैं. इनमें से ‘इलेक्शन वार’ में एक नेता चुनकर उसके नेतृत्व में संसद में अधिक से अधिक सीटें पाने की मशक्कत की जा सकती है तो ‘पार्टी रेस’ में सडक पर दौड के जरिये अपने पसंदीदा राजनेता को जिताया जा सकता है. इसी तरह तीसरा गेम ‘वोट फॉर लीडर’ मतदान के बारे में जागरकता लाने के मकसद से बनाया गया है.मारुति शंकर ने बताया कि हैदराबाद स्थित उनकी कंपनी ने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए भी अलग से गेम बनाये हैं और इन सभी का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं के बीच मतदान को लेकर जागरकता लाना है. गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर पर केवल वीडियो गेम्स ही नहीं बल्कि जानकारी से जुडे कुछ एप भी हैं. मसलन ‘पॉलिटिक्स क्विज’ में आपको राजनीति और चुनाव से जुडी तमाम जानकारी मिल सकती है तो ‘नमो पॉकेट बुक्स’ में मोदी के भाषण और उनका एजेंडा पढा जा सकता है.
अधिकतर गेम मोदी, राहुल और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल को केंद्र में रखकर बनाये गये हैं. ‘मोदी मैन 3डी’ और ‘मोदी रन’ जैसे गेम जहां मोदी को नायक के तौर पर पेश करते हैं और उनके समर्थकों के लिए खास हो सकते हैं तो ‘राहुल गांधी रन’ कांग्रेसियों को रचिकर लग सकता है. इसी तरह ‘आप की आग’ में मुख्य किरदार केजरीवाल सरीखा लगता है जो झाडू उठाकर भ्रष्टाचार मिटाने की पहल करता हुआ दिखाई देता है.