नयी दिल्ली: दिल्ली के चिड़ियाघर में एक बाघ ने बाघिन से पहले प्यार किया और फिर उसकी हत्या कर दी. जब बाघ और बाघिन को एक साथ पिंजरे में रखा गया तो पहले पहल सब ठीक था. दोनों आपस में घुलमिल भी रहे थे. दोनों एक दूसरे के करीब भी आये, लेकिन अचानक बाघ ने बाघिन के गले पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार 6 साल के बाघ राम को मैसूर के चिड़ियाघर से दिल्ली लाया गया था. बाघ राम को मेटिंग के लिए बाघिन जिनजिन (9) के साथ छोड़ा गया था. खबर है कि जब बाघ ने बाघिन पर हमला किया तो उसका ध्यान भटकाने के लिए पटाखे छोड़े गये, लेकिन बाघ पर पटाखों का भी असर नहीं हुआ और कुछ पलों में ही बाघिन जिनजिन का दम निकल गया.