21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शर्मनाक! दिल्ली में DCW वॉलेंटीयर को पीटा, कपड़े उतार करवाई परेड, बनाया वीडियो

नयी दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से एक शर्मनाक खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार दिल्ली एनसीआर के नरेला में अवैध शराब के गिरोह का भांडाफोड़ करने में दिल्ली महिला आयोग की मदद करने वाली महिला के साथ काफी बुरा व्यवहार किया गया है. यहां इलाके की ही अन्य औरतों ने कथित रूप से […]

नयी दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से एक शर्मनाक खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार दिल्ली एनसीआर के नरेला में अवैध शराब के गिरोह का भांडाफोड़ करने में दिल्ली महिला आयोग की मदद करने वाली महिला के साथ काफी बुरा व्यवहार किया गया है. यहां इलाके की ही अन्य औरतों ने कथित रूप से उसकी पिटाई की और उसके कपड़े फाड़ दिये. ये महिलाएं अवैध शराब बेचने में शामिल बतायी जा रही है. पुलिस ने यह जानकारी दी.

घटना को दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘हैरान करने वाला और शर्मनाक’ करार दिया है और मामले में उप राज्यपाल अनिल बैजल से दखल देने को कहा है. केलरीवाल ने उन स्थानीय पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया जिन्होंने गिरोह चलाने वालों से कथित रूप से सांठगाठ की है. पुलिस ने घटना में शामिल महिलाओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया कि बुधवार की रात नरेला में निरीक्षण के दौरान आयोग को अवैध रूप से शराब बेचे जाने की जानकारी मिली थी. इसके बाद महिला पर 25 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने लोहे के रड से हमला कर दिया. स्वाति ने बताया कि उसके कपड़ों को फाड़ दिया गया और इलाके में उसे निर्वस्त्र घुमाया गया. यही नहीं वहां मौजूद लोगों ने पूरी घटना को शूट कर लिया. वीडियो को इन अपराधियों द्वारा इलाके में शेयर किया गया.

स्वाति ने कहा कि घटना क्षेत्र में पूरी अराजकता और कानून के प्रति कोई डर नहीं होने की बात कही जाए तो गलत नहीं होगा. यह हैरान करने वाला है कि पुलिस ने महिला की रक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाया. स्वाति ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें पीड़िता आरोप लगा रही है कि शराब माफिया के खिलाफ आवाज नहीं उठाने के लिए उसे धमकी दी गयी है.

वीडियो में नजर आ रहा है कि पीड़िता सिसकियां भरते हुए कह रही है कि मुझे खींचा गया और कपड़े फाड़ दिये गये. एक पुलिस कर्मी ने उन्हें ऐसा अमानवीय व्यवहार करने से रोकने की कोशिश की लेकिन उसे भी पीटा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें