वाराणसी: वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड रहे भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का मुकाबला 77 अन्य प्रत्याशियों से होने की संभावना है जिनमें तीन के नाम नरेंद्र ही हैं.भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी के अलावा तुलसी सुब्रमण्यम जोशी ने भी पार्टी प्रत्याशी के रुप में नामाकंन दाखिल किया है. वह मोदी के कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं. उनके नामांकन के साथ वाराणसी सीट पर कुल 79 उम्मीदवार मैदान में हैं.
राजनीतिक दलों के बीच यह आम चलन है कि दो लोगों द्वारा नामांकन कराया जाता है ताकि एक उम्मीदवार का नामांकन खारिज हो जाए तो कवरिंग उम्मीदवार रह सकें. इस सीट पर नामांकन की आखिरी तारीख कल ही थी जबकि 28 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.
नरेंद्र नाथ दुबे अडिग जनशक्ति एकता पार्टी से मैदान में हैं जबकि नरेंद्र बहादुर सिंह मानव कल्याण मंच उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड रहे हैं. एक निर्दलीय उम्मीदवार का नाम भी नरेंद्र है.अधिकतर उम्मीदवार छोटी राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार हैं. ऐसी पार्टियों में मौलिक अधिकार पार्टी, राष्ट्रीय इंसाफ पार्टी, गांधी एकता पार्टी, आल इंडिया पिछडा जन समाज पार्टी, शोषित समाज दल, सर्व समाज कल्याण पार्टी, निर्मल इंडिया पार्टी, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी आदि शामिल हैं.