रायपुर: मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बयान के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने तोमर को कानूनी नोटिस भेजा है.
जोगी ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान बताया कि तोमर ने उनके खिलाफ कई मनगढंत आरोप लगाए हैं जिससे वे आहत हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने तोमर को अपने वकील के माध्यम से कानूनी नोटिस भेजा है तथा तीन दिनों के भीतर अपने कहे गए शब्दों को वापस लेकर माफी मांगने की मांग की गई है. यदि तोमर ऐसा नहीं करते हैं तब उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.
मप्र भाजपा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने आरोप लगाया था कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं पर हुए हमले की घटना में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का षड्यंत्र है. तोमर ने कहा था कि जब इस मामले में जोगी के षड्यंत्र की बू नजर आयी, तभी मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया सहित अन्य नेता छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनकी सरकार को दोषी ठहराने लगे.
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में इस महीने की 25 तारीख को नक्सलियों ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमला कर दिया था जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नंद कुमार पटेल और पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा की मृत्यु हो गई थी. इस हमले में पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल समेत 37 लोग घायल हैं.
हमले के बाद भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है.