नयी दिल्ली : महिला न्यायाधीश का कथित रुप से अपहरण करने का प्रयास करने वाले कैब चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने आज बताया कि न्यायाधीश ने अपनी शिकायत में कहा है कि कल उन्हें कडकडडूमा अदालत की ओर लेकर जाने के स्थान पर कैब चालक राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर कार लेकर हापुड़ की ओर जाने लगा.
उन्होंने बताया कि न्यायाधीश ने इसकी सूचना पुलिस और अपने सहकर्मियों को दी. उन्होंने बताया कि कुछ दूर जाने के बाद चालक ने गाड़ी वापस दिल्ली की ओर मोड़ ली. उसे गाजीपुर टोल प्लाजा के पास पकड़ा गया और फिर गिरफ्तार किया गया.
पुलिस का कहना है कि चालक एक निजी कंपनी से जुड़ा हुआ है और मामले की जांच की जा रही है.