चंडीगढ़ : हरियाणा की रहने वाली मानुषी छिल्लर ने वर्ष 2017 का मिस वर्ल्ड का खिताब क्या जीता, राज्य की राजनीति के दो बड़े धुरंधर आपस में ही भिड़ गये. इसमें एक सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हैं. इन दोनों राजनीतिक दिग्गजों में मिस वर्ल्ड विजेता मानुषी छिल्लर को सम्मानित किये जाने को लेकर तकरार बढ़ी है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने एक तरह से मांग करते हुए कहा है कि ओलिंपिक खिलाड़ियों की तरह मानुषी को भी सरकार की तरफ से छह करोड़ रुपये नकद, जमीन और नौकरी मिलनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : VIDEO: मिस वर्ल्ड बन मानुषी बोलीं- मां मेरी जिंदगी में सबसे बड़ी प्रेरणा
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, हरियाणा में दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हुड्डा ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर की अगुआई वाली राज्य की भाजपा सरकार को छह करोड़ रुपये, जमीन और नौकरी देकर मानुषी को सम्मानित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मानुषी को वैसा ही सम्मान दिया जाना चाहिए जैसा कि ओलिंपिक में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को दिया जाता है. उन्होंने आगे कहा कि मानुषी ने भी हरियाणा और पूरे देश को ख्याति दिलवायी है.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मांग पर हरियाणा के सीएम खट्टर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने जो कहा है, यह उनकी प्रकृति और उनका मिजाज है, क्योंकि उनकी सोच जमीन और नकदी तक ही सीमित है. लोगों को इन सबसे ऊपर उठकर सोचना चाहिए. प्रतियोगिता में आखिरी सवाल के जवाब के लिए खट्टर ने मानुषी की तारीफ की. इसमें मानुषी से पूछा गया था कि किस पेशे में सबसे अधिक सैलरी होती है और क्यों?
खट्टर ने बताया कि मानुषी ने इसका जवाब दिया कि सभी मांएं अपने बच्चों के लिए बहुत त्याग करती हैं और ये सब पैसे के लिए नहीं होता है. मुझे लगता है कि यह सब प्यार और सम्मान के लिए होता है . इसलिए मुझे लगता है कि मां का पेशा ही सबसे अधिक सैलरी के लायक है.
मुख्यमंत्री खट्टर के इस जवाब के बारे में पूछे जाने पर हुड्डा ने कहा कि मैं जिस बारे में बात कर रहा हूं वह एक गंभीर मुदृा है. जो मैंने कहा कि मानुषी उस सम्मान के योग्य है. उसने पूरे राज्य और देश को गौरवान्वित किया है, लेकिन आज तक साक्षी मलिक को नौकरी नहीं मिली है. इसके अलावा कई ऐसे खिलाडी हैं जिन्हें नौकरी दी जानी चाहिए थी लेकिन पिछले तीन साल में कुछ नहीं हुआ है.
हुड्डा का मानना है कि बेटियों को पूरा सम्मान मिलना चाहिए और ऐसी हल्की बातों से उनका अपमान नहीं किया जाना चाहिए. मुझे नहीं लगता है कि खट्टर साहब पर इसका आरोप लगाना चाहिए, क्योंकि यह दर्द वही व्यक्ति समझ सकता है, जिसकी अपनी बेटी होती है. इस पर खट्टर ने कहा कि वह पूरे हरियाणा को अपना परिवार समझते हैं.
गौरतलब है कि भारत की बेटी मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड-2017 का खिताब अपने नाम कर एक बार फिर इस उपलब्धि को भारत के नाम करने के लिए देश को गर्व करने का मौका दिया है. मानुषी से पहले ये खिताब साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने जीता था. वे अब विश्व की दिग्गज अदाकाराओं में शामिल हैं.
मानुषी का परिवार हरियाणा से ताल्लुक रखता है और फिलहाल दिल्ली में रहता है. वह सोनीपत के खानपुर कलान गांव में स्थित भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वुमन से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहीं हैं.