मुंबई :महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं और उन्होंने अपनी पत्नी अंजलि के साथ करीब दोपहर 12 बजे उपनगर बांद्रा में अपने निवास के समीप स्थित मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला.
भारत रत्न पुरस्कार विजेता और राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर लीलावती हास्पिटल के पीछे स्थित सुपारी ताकी मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने पहुंचे. पिछले वर्ष सभी प्रकार के क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सचिन का यह पहला जन्मदिन है.
मतदान के बाद सचिन ने अपनी स्याही लगी उंगली की एक तस्वीर ट्विट की है और लिखा है, ‘‘ मैंने मतदान किया क्या आपने भी? अपने महान राष्ट्र के जिम्मेदार नागरिक के रुप में मेरे जन्मदिन की शानदार शुरुआत.’’ तेंदुलकर हाल ही में दुबई से लौटे हैं. इसी मतदान केंद्र पर पूर्व हाकी कप्तान वीरेन रासकिन्हा ने भी मतदान किया. वह अब गैर सरकारी संगठन द ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं जिसकी स्थापना उन्होंने महान बैडमिंटन खिलाडी प्रकाश पादुकोण और बिलियर्ड खिलाडी गीत सेठी के साथ की थी.
तेंदुलकर ने नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वानखेडे स्टेडियम पर अपना 200वां टेस्ट खेलने के बाद क्रिकेट से विदा ले ली थी.बीसीसीआई ने उनकी विदाई के लिये आनन फानन में इस श्रृंखला का आयोजन किया था जिसमें खचाखच भरे वानखेडे स्टेडियम ने उन्हें भावभीनी विदाई दी थी. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर में टेस्ट क्रिकेट में 15921 और 463 वनडे में 18426 रन बनाये. वह अंतरराष्ट्रीय शतकों का शतक जमाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. वह 2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य थे. भारत रत्न सम्मान से नवाजे जाने वाले पहले खिलाडी तेंदुलकर संन्यास के बाद कम ही दिखाई दिये हैं. उन्होंने हाल ही में आईपीएल शैली की फुटबाल लीग में एक टीम खरीदी है.
राज्यसभा सांसद तेंदुलकर अब इंडियन सुपर लीग में कोच्चि टीम के संयुक्त मालिक है. उन्होंने कहा था ,‘‘ मैं दिल से हमेशा खिलाडी ही रहूंगा जो देश में खेलों पर सकारात्मक प्रभाव डालने को बेकरार है. इंडियन सुपर लीग युवाओं के लिये सीखने और बेहतरीन खिलाडी के रुप में निखरने का सुनहरा मौका है.’’ तेंदुलकर जुलाई में इंग्लैंड रवाना होंगे जहां उन्हें शेष विश्व एकादश के खिलाफ मेरिलबोन क्रिकेट क्लब की कप्तानी करनी है. शेष विश्व एकादश के कप्तान आस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वार्न है. यह मैच पांच जुलाई को लार्डस पर खेला जायेगा.