श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में बांदीपोरा जिले के हाजीन क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षाबलों को एक ज्वाइंट ऑपरेशन में छह आतंकियों को मार गिराया. मारे गये सभी आतंकी पाकिस्तान के थे. इस ऑपरेशन में एयरफोर्स का एक गरुड़ कमांडो भी शहीद हो गया. दो जवान भी घायल हुए हैं. सेना का सर्च ऑपरेशन देर रात तक जारी था जिसमें सेना को अंडर बैरल ग्रैनेड लॉन्चर, एके-47 और 10 हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं. इधर , रविवार को रेलवे के पीआरओ ने जानकारी दी कि सुरक्षा के मद्देनज़र कश्मीर घाटी में रविवार को ट्रेन सेवा बंद रहेगी.
Train services to remain suspended today in Kashmir Valley due to security reasons: Railway PRO
— ANI (@ANI) November 19, 2017
यह सुरक्षाबलों के लिए यह बड़ी कामयाबी है, क्योंकि आतंकी जकी-उर-रहमान लखवी का भतीजा भी ढेर हुआ है. इससे पहले शुक्रवार को आइएस से संबंध रखनेवाले एक आतंकी भी ढेर हुआ था. सुरक्षाबलों ने भारी संख्या में हथियार भी बरामद किये हैं. प्रशासन एहतियातन ने पूरे शहर में इंटरनेट सर्विस सस्पेंड कर दिया है. आइजी मुनीर खान के मुताबिक सुरक्षाबलों को जिले में हाजिन इलाके के चंदरगीर गांव में सात से आठ आतंकियों के होने की खुफिया जानकारी मिली थी. इसके बाद उन्होंने वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. इस दौरान वहां छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों के तलाशी दल पर गोलीबारी की. जवाबी कार्रवाई में सेना ने छह आतंकियों को मार गिराया. इस ऑपरेशन में राष्ट्रीय राइफल्स की 13वीं बटालियन, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हैं.
Arms and ammunition including Under-Barrel Grenade Launchers, AK-47s. 10 hand grenades were recovered after Hajin encounter yesterday. Six terrorists including Zakir ur Rehman Lakvi's nephew were killed #JammuandKashmir
— ANI (@ANI) November 19, 2017