23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांदीपोरा मुठभेड़: मारे गये 6 आतंकियों के पास थे एके-47 सहित कई हथियार, कश्‍मीर में ट्रेन सेवा बंद

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में बांदीपोरा जिले के हाजीन क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षाबलों को एक ज्वाइंट ऑपरेशन में छह आतंकियों को मार गिराया. मारे गये सभी आतंकी पाकिस्तान के थे. इस ऑपरेशन में एयरफोर्स का एक गरुड़ कमांडो भी शहीद हो गया. दो जवान भी घायल हुए हैं. सेना का सर्च ऑपरेशन देर रात तक […]

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में बांदीपोरा जिले के हाजीन क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षाबलों को एक ज्वाइंट ऑपरेशन में छह आतंकियों को मार गिराया. मारे गये सभी आतंकी पाकिस्तान के थे. इस ऑपरेशन में एयरफोर्स का एक गरुड़ कमांडो भी शहीद हो गया. दो जवान भी घायल हुए हैं. सेना का सर्च ऑपरेशन देर रात तक जारी था जिसमें सेना को अंडर बैरल ग्रैनेड लॉन्चर, एके-47 और 10 हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं. इधर , रविवार को रेलवे के पीआरओ ने जानकारी दी कि सुरक्षा के मद्देनज़र कश्मीर घाटी में रविवार को ट्रेन सेवा बंद रहेगी.

यह सुरक्षाबलों के लिए यह बड़ी कामयाबी है, क्योंकि आतंकी जकी-उर-रहमान लखवी का भतीजा भी ढेर हुआ है. इससे पहले शुक्रवार को आइएस से संबंध रखनेवाले एक आतंकी भी ढेर हुआ था. सुरक्षाबलों ने भारी संख्या में हथियार भी बरामद किये हैं. प्रशासन एहतियातन ने पूरे शहर में इंटरनेट सर्विस सस्पेंड कर दिया है. आइजी मुनीर खान के मुताबिक सुरक्षाबलों को जिले में हाजिन इलाके के चंदरगीर गांव में सात से आठ आतंकियों के होने की खुफिया जानकारी मिली थी. इसके बाद उन्होंने वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. इस दौरान वहां छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों के तलाशी दल पर गोलीबारी की. जवाबी कार्रवाई में सेना ने छह आतंकियों को मार गिराया. इस ऑपरेशन में राष्ट्रीय राइफल्स की 13वीं बटालियन, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हैं.

आपको बता दें कि आतंकियों ने एक बार फिर से जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के बाहरी इलाके जकूरा में सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है. शुक्रवार को आतंकियों ने जाकूरा इलाके में एक पुलिस पार्टी पर हमला बोला था. वैसे घाटी के कई जिलों में शुक्रवार से ही तनाव है. इसे देखते हुए यहां के सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू जैसी पाबंदियां भी लगायी गयी हैं. दूसरी तरफ घाटी में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए श्रीनगर के स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिये गये हैं. इसके अलावा कश्मीर विश्वविद्यालय में भी शैक्षिक कार्यों को स्थगित रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें