18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव आयोग ने तोगडिया के भाषण का टेप तलब किया

राजकोट: चुनाव आयोग ने भावनगर में विश्व हिंदू परिषद नेता प्रवीण तोगडिया के भाषण की उस रिकार्डिग तलब की है जिसमें उन्होंने कथित रुप से कहा है कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को हिंदू बहुल इलाकों में संपत्तियों की खरीदारी से रोकने को कहा है. भावनगर जिला कलक्टर एवं चुनाव अधिकारी पीके सोलंकी ने कहा, […]

राजकोट: चुनाव आयोग ने भावनगर में विश्व हिंदू परिषद नेता प्रवीण तोगडिया के भाषण की उस रिकार्डिग तलब की है जिसमें उन्होंने कथित रुप से कहा है कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को हिंदू बहुल इलाकों में संपत्तियों की खरीदारी से रोकने को कहा है.

भावनगर जिला कलक्टर एवं चुनाव अधिकारी पीके सोलंकी ने कहा, ‘‘वे (चुनाव आयोग अधिकारी) तोगडिया के बयान हासिल करने की प्रक्रिया में हैं और उसके सुनने के बाद आगे की कार्रवाई निर्धारित करेंगे.’’ तोगडिया ने शनिवार को कथित रुप से अपने समर्थकों से कहा था कि वे भावनगर के मेघानी सर्किल क्षेत्र के निकट एक हिंदू बहुल इलाके में मकान खाली कराएं जिसे एक मुस्लिम ने खरीदा है.

वरिष्ठ विहिप नेता वहां जमा लोगों से कथित रुप में कहा है कि उन्हें मकान में रहने वाले लोगों को 48 घंटे के अंदर खाली करने का अल्टीमेटम देना चाहिए वरना वह जबरदस्ती उसमें घुस जाएंगे और उसपर कब्जा कर वहां बजरंग दल को बोर्ड लगा देंगे. वहां जमा लोगों में स्थानीय निवासी एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता थे.

तोगडिया ने कथित रुप से स्थानीय निवासियों एवं बजरंग दल कार्यकर्ताओं को भावनगर में अशांत क्षेत्र अधिनियम लागू करने की मांग करने को कहा. इस अधिनियम के तहत अचल संपत्तियों की अंतर-सामुदायिक बिक्री पर रोक लग जाती है. विहिप नेता ने उनसे कहा कि अहमदाबाद और वडोदरा में यह अधिनियम प्रभाव में है.

तोगडिया ने कहा कि चुनाव हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक पार्टियों पर दबाव डालने का अच्छा वक्त है और लोगों को भाजपा या कांग्रेस पर दबाव डालने से नहीं डरना चाहिए. मकान खरीदने वाला मुस्लिम परिवार उस इलाके में अभी रहने नहीं गया है.उधर, आरएसएस ने इनकार किया है कि तोगडिया ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है. आरएसएस प्रवक्ता राम माधव ने ट्वीट किया, ‘‘प्रवीणभाई ने इस तरह की कोई बात नहीं कही है जिसे उनसे जोडा जा रहा है. यह फर्जी खबर है. कोई स्वयंसेवक इस तरह की नहीं सोच सकता.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें