18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोगड़िया के भड़काऊ भाषण पर राजनीतिक तूफान

नयी दिल्ली : हिन्दू..बहुल इलाकों में मुस्लिमों के संपत्ति खरीदने पर रोक संबंधी विहिप अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के कथित बयान पर राजनीतिक तूफान खडा हो गया है और भाजपा की विभिन्न विरोधी दलों के बीच एक सहयोगी पार्टी ने भी इसकी तीखी आलोचना की है वहीं चुनाव आयोग ने उनके भाषण की रिकार्डिंग मांगी है. […]

नयी दिल्ली : हिन्दू..बहुल इलाकों में मुस्लिमों के संपत्ति खरीदने पर रोक संबंधी विहिप अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के कथित बयान पर राजनीतिक तूफान खडा हो गया है और भाजपा की विभिन्न विरोधी दलों के बीच एक सहयोगी पार्टी ने भी इसकी तीखी आलोचना की है वहीं चुनाव आयोग ने उनके भाषण की रिकार्डिंग मांगी है.

इधर इस मामले मेंतोगड़ियापर केस दर्ज कराया गया है. साथ ही बयान से संबंधित सीडी की जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दी गयी है. रिर्पोट आने के बादतोगड़ियापर समन जारी किया जाएगा.

उधर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से संपर्क करतोगड़ियाके खिलाफ उनकी राष्ट्रविरोधी एवं भड़काऊ टिप्पणी को लेकर कठोर कार्रवाई करने की मांग की. पार्टी ने कहा कि यह टिप्पणी चुनाव में नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा को मदद पहुंचाने के मकसद से की गयी थी.

भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा, अगर कथित टिप्पणियां (तोगड़ियाकी) सही हैं तो हम उनकी पूरी तरह से निंदा करते हैं. यह भाजपा की राय नहीं है. इस संबंध में चुनाव आयोग जो भी फैसला करता है, गुजरात सरकार मानने के लिए बाध्य है.

तोगड़िया ने भावनगर, गुजरात में कथित तौर पर कहा, मुस्लिमों द्वारा यह गांवों और पूरे भारत भर में किया जा रहा है. उनकी रणनीति अच्छी कीमत पर एक घर खरीदने की और फिर काफी कम कीमतों पर हिन्दुओं की संपत्ति खरीदने की है… इसे रोकने के दो तरीके हैं… सरकार अशांत क्षेत्र कानून लागू करे. आप सरकार पर अशांत क्षेत्र कानून लागू करने का दबाव बनाइए जैसा अहमदाबाद जैसे शहरों में है.

तोगडिया ने कथित तौर पर यह भी कहा, … हिन्दुओं की रक्षा के लिए, किसी पर दबाव बनाना सही है. मैं ऐसा पहले कर चुका हूं और बजरंग दल के पोस्टर का इस्तेमाल कर लंबे समय तक एक घर अपने कब्जे में रखा…. राजग की सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने कहा कि भारतीय समाज में ऐसे लोगों के लिए कोई स्थान नहीं है. वहीं आरएसएस ने रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि कोई स्वयंसेवक ऐसी विभाजनकारी सोच नहीं रखता.

कांग्रेस ने तोगडिया के बयान की निंदा की. कांग्रेस नेता और केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा, वह हमेशा विषवमन करते हैं…., और वह इस देश में लोगों की उस श्रेणी से आते हैं जो भारत की एकता और अखंडता में भरोसा नहीं करते. आप इस तरह के लोगों के बारे में क्या कह सकते हैं.

तोगडिया के बयान की निंदा करते हुए कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, इस देश में, अगर हिन्दू किसी हिन्दू क्षेत्र में रहते हों और मुस्लिम किसी मुस्लिम क्षेत्र में रहते हों, और उन्हें एक दूसरों के क्षेत्रों में संपत्ति खरीदने की अनुमति नहीं दी जाती है तो यह संविधान के खिलाफ होगा. अपने विवादित बयान को लेकर आलोचना का सामन कर रहे तोगडिया ने मीडिया रिपोर्टों को गलत, दुर्भावना से प्रेरित और शरारतपूर्ण बताया. तोगडिया की ओर से उनके वकील ने एक बयान जारी किया. इस बयान में रिपोर्ट को गलत, दुर्भावना से प्रेरित और शरारतपूर्ण बताया गया.

इसमें कहा गया है, हम जोर देते हुए कहना चाहते हैं कि मेरे मुवक्किल द्वारा वर्णित समूह को दी गयी सलाह में सामाजिक या कानूनी रुप से कोई गडबडी नहीं थी… कथित रिपोर्ट पूरी तरह से गलत कहानी कहती है ताकि मेरे मुवक्किल की छवि खराब हो सके… तोगडिया ने कहा कि उनके वकील द्वारा दिल्ली और गुजरात के मीडिया घरानों को कानूनी नोटिस भेजे गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें