इन्दौर : इन्दौर के कमला नेहर प्राणी संग्रहालय में साढे बाईस वर्षीय बाघ (लालू) की दहाड अब नहीं सुनाई देगी. लालू ने आज तडके यहां अपनी अंतिम सांस ली. संग्रहालय के प्रभारी अधिकारी डॉ उत्तम यादव ने बताया कि रायल बंगाल प्रजाति के साढे बाईस वर्षीय बाघ (लालू) की सामान्य मौत हुयी है.
उन्होंने बताया कि रायल बंगाल बाघ की औसत उम्र 16 से 18 साल होती है. यादव ने कहा कि बाघ की जोडी सागर और माया के जुडवा बच्चों का जन्म इसी प्राणी संग्रहालाय में साढे बाइस साल पहले हुआ था. इसमें से लालू की मौत हो गयी जबकि लालू का जुडवा भाई बिहारी (बाघ) प्राणी संग्रहालय में भला चंगा है.