नयी दिल्ली:भाजपा की ओर से आपत्ति के बावजूद रक्षा मंत्रलय नये सेना प्रमुख की नियुक्ति की प्रक्रिया पर आगे बढ़ने जा रहा है. मंत्रालय ने वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग के नाम की प्रधानमंत्री कार्यालय को अनुशंसा की है. आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि रक्षा मंत्रलय की अनुशंसा को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति मामलों की समिति से मंजूरी लेनी होगी.
क्या है परंपरा
सरकार मौजूदा सेना प्रमुख की सेवानिवृत्ति से दो महीने पहले भावी सेना प्रमुखों के नाम की घोषणा करती है. इस पर कायम रहते हुए यह उम्मीद की जाती है कि नये सेना प्रमुख के नाम की घोषणा एक मई को की जा सकती है. जनरल बिक्रम सिंह की सेवानिवृत्ति की तारीख से तीन महीने पहले इसके होने की संभावना है.
भाजपा का विरोध
मंत्रालय यह कदम भाजपा के यह कहने के बावजूद उठा रहा है कि निवर्तमान सरकार को नया सेना प्रमुख नहीं नियुक्त करना चाहिए. इसे अगली सरकार पर छोड़ देना चाहिए. पार्टी ने इस प्रक्रिया को रोकने के लिए चुनाव आयोग में याचिका भी दी है. भाजपा सदस्य और गाजियाबाद से पार्टी के उम्मीदवार पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह ने कहा है कि संप्रग सरकार को नये सेना प्रमुख की नियुक्ति में जल्दबाजी नहीं दिखानी चाहिए.