11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप ने अजय राय पर लगे आरोपों की जांच की मांग की

वाराणसी: आम आदमी पार्टी (आप) ने वाराणसी लोकसभा सीट से पार्टी नेता अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड रहे अजय राय पर हथियारों के अवैध कारोबार में शामिल होने के आरोपों की जांच की मांग की है. ‘आप’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भारतीय जनता […]

वाराणसी: आम आदमी पार्टी (आप) ने वाराणसी लोकसभा सीट से पार्टी नेता अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड रहे अजय राय पर हथियारों के अवैध कारोबार में शामिल होने के आरोपों की जांच की मांग की है.

‘आप’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अमित शाह ने राय पर ए. के. 47 रायफल के अवैध कारोबार में शामिल होने का आरोप लगाया है. अगर इसमें जरा भी सचाई है तो इसकी गहराई से जांच होनी चाहिये.

उन्होंने कहा ‘‘लेकिन दूसरों पर इल्जाम लगाने से पहले भाजपा को अपने गिरेबां में भी झांकना चाहिये, क्योंकि उसके भी कई नेताओं का आपराधिक इतिहास है. भाजपा को पहले उन्हें पार्टी से निकाल बाहर करना चाहिये, तब नैतिकता की बात करनी चाहिये.’’ आगामी 24 अप्रैल को मोदी के वाराणसी लोकसभा सीट के लिये नामांकन दाखिल करने के बाद ‘मोदी लहर’ के ‘सुनामी’ में तब्दील हो जाने सम्बन्धी टिप्पणी पर सिंह ने कहा कि इससे पहले जब सुनामी आयी थी तो अपने साथ बडी तबाही लेकर आयी थी.

ऐसा लगता है कि मोदी अपनी कथित सुनामी के जरिये आध्यात्मिक नगरी वाराणसी को तबाह करने आ रहे हैं.‘आप’ के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने इस मौके पर कहा कि गुजरात में मोदी की ‘सुनामी’ ने किसानों को दयनीय स्थिति में पहुंचा दिया है. जामनगर तथा गुजरात के अन्य क्षेत्रों में किसान अपनी अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा पाने के लिये अब भी भटक रहे हैं. उन्होंने बताया कि पार्टी संयोजक एवं वाराणसी से उम्मीदवार केजरीवाल का ग्रामीण इलाकों में अभियान कल से और तेज हो जाएगा. वह जनसम्पर्क और चौपालों में शिरकत करेंगे तथा यह सिलसिला 10 मई तक चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें