चंडीगढ़ : अक्सर विवादों में रहने वाले हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने एक ट्वीट कर कहा कि 100 कुत्ते मिलकर भी एक शेर का मुकाबला नहीं कर सकते. विज की इस टिप्पणी से विवाद पैदा हो सकता है. विज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शेर करार देते हुए ट्वीट किया, 100 कुत्ते मिलकर भी एक शेर का मुकाबला नहीं कर सकते.
गुजरात चुनाव में भाजपा जीतेगी. उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात में विपक्षी दलों और अन्य समूहों द्वारा बनाया जा रहा गठबंधन अगले महीने वहां होने जा रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा को नहीं हरा सकते. गुजरात में भाजपा फिर जीतेगी.
‘जीजा’ के साथ प्रॉपटी डीलर बन जाएं राहुल गांधी : अनिल विज
100 कुत्ते मिलकर भी एक शेर का मुकाबला नही कर सकते । #गुजरात_चुनाव मे #भाजपा जीतेगी ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) November 5, 2017