18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी में ही प्रधानमंत्री बनने की प्रशासनिक कुशलता :राजनाथ

मुंबई : चुनाव के बाद भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार के बदलाव की अटकलों को खारिज करते हुए पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कहा कि केवल नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे और उन्होंने राजग के 300 सीटों तक पहुंचने की उम्मीद जताई. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं स्पष्ट कर दूं कि किसी भी […]

मुंबई : चुनाव के बाद भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार के बदलाव की अटकलों को खारिज करते हुए पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कहा कि केवल नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे और उन्होंने राजग के 300 सीटों तक पहुंचने की उम्मीद जताई.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं स्पष्ट कर दूं कि किसी भी हाल में मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे. इस पद के लिए प्रशासनिक कुशलता के साथ ही नैतिक बल जरुरी होता है. हम प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी का नाम पेश करते आ रहे हैं.’’ भाजपा अध्यक्ष से इन अटकलों के बारे में पूछा गया था कि राजग को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल पाने की स्थिति में मोदी की छवि को देखते हुए नये सहयोगियों को जोडने के मकसद से उनका नाम प्रधानमंत्री पद के लिए आ सकता है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अटलजी के समय 24 सहयोगी दल थे. मोदी के समय 25 हैं. हमारी पार्टी बांटने वाली नहीं बल्कि जोडने वाली है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘राजग स्पष्ट बहुमत की ओर बढता दिखाई दे रहा है. हम 300 की संख्या तक भी पहुंच सकते हैं.’’ भाजपा पर संघ के बढते दबाव की खबरों पर राजनाथ ने कहा, ‘‘रिमोट कंट्रोल की परंपरा कहीं और है. आपको संजय बारु की किताब पढनी चाहिए.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें