वाराणसी: वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी लडाई प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गई है और यहां स्थानीय मुद्दे पीछे छूट गए हैं.यहां से प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के पार्टी प्रत्याशी होने और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल द्वारा उन्हें चुनौती देने की वजह से पूरे देश की नजरें इस संसदीय सीट पर लगी हैं. शहर की सडकों पर अभूतपूर्व यातायात की स्थिति उत्पन्न हो गई है क्योंकि देशभर से न सिर्फ भाजपा, बल्कि अन्य दलों के नेता और स्वयंसेवी बडी संख्या में प्रचार के लिए यहां पहुंच रहे हैं.
वाराणसी में 12 मई को मतदान होना है. मोदी के समर्थन में भाजपा के हजारों स्वयंसेवी पहले ही पहुंच चुके हैं और इस कतार में आम आदमी पार्टी (आप) भी ज्यादा पीछे नहीं है. सपा और बसपा जैसे दलों ने भी आसपास के क्षेत्रों से अपने कैडरों को सक्रिय कर दिया है.
हालांकि, दलों के नेता मुश्किल से ही स्थानीय मुद्दों के बारे में बात कर रहे हैं. इस मंदिर नगरी से मोदी के प्रत्याशी होने की वजह से भाजपा के लिए जहां यह प्रतिष्ठा की सीट बन गई है, वहीं दूसरे सभी दल मोदी को हराने के लिए लडाई लडते प्रतीत होते हैं. इस निर्वाचन क्षेत्र में मुसलमान मतदाताओं की संख्या भी अच्छी खासी है.