‘या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥’ यह वह श्लोक है, जिसके जरिये हम आदि शक्ति दुर्गा की नवरात्रि के दिनों में आराधना करते हैं और उसे शक्ति स्वरूपा मानकर उसकी पूजा करते हैं. नवरात्रि के दौरान हमारे देश में कन्या पूजन की व्यवस्था है और अगर यह कहा जाये कि घर-घर में कन्या को देवी स्वरूप मानकर नवरात्रि के अंतिम दिनों में उसकी पूजा की जाती है. लेकिन इसी नवरात्रि के मौके पर हमारे देश के विभिन्न इलाकों से महिलाओं के खिलाफ अपराध और उसके साथ दुष्कर्म और गैंगरेप की जैसी घटनाएं सामने आ रहीं हैं वह हमारे समाज के दोयम सोच का उदाहरण है. नवरात्रि का त्योहार सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में मनाया गया. इस दौरान बिहार के मुजफ्फरपुर में नवरात्रि का मेला देखने गयी एक नाबालिग लड़की के साथ चार लड़कों ने गैंगरेप किया. वहीं कोलकाता में पूजा पंडाल घुमाने ले गए प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किया. यह घटना महानवमी के दिन की है. आज झारखंड के पलामू जिला के छतरपुर से खबर आयी है कि दो सगी बहनों के साथ गैंगरेप किया गया, उन लड़कियों में से एक की हालत बहुत गंभीर है.
बिहार के नवादा में एक और गैंग रेप, 12 लोगों ने मिलकर युवती से किया सामूहिक दुष्कर्म, दो गिरफ्तार
पूजा पंडाल घुमाने के बहाने प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर किया नाबालिग के साथ गैंगरेप
थोड़ा घटनाओं पर नजर डालें –
1. 28 सितंबर को बिहार के मुजफ्फरपुर में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप
2. 29 सितंबर को कोलकाता में नाबालिग के साथ उसके प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर बलात्कार किया.
3. 04 अक्तूबर झारखंड के पलामू जिले के छतरपुर में दो सगी बहनों के साथ गैंगरेप
4. 04 सितंबर मध्यप्रदेश के छतरपुर में गैंगरेप के बाद लड़की की हत्या.
5. 27 सितंबर एक नाबालिग के साथ राजस्था के सीकर में गैंगरेप
6. 30 सितंबर बिहार के नवादा में विजयादशमी का मेला देखने गयी लड़की के साथ छह लोगों ने बलात्कार किया.
7. जैसलमेर में एक सात साल की बच्ची के साथ ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक ने बलात्कार किया.
8. सितंबर 16 को मथुरा के प्रसिद्ध राधारानी मंदिर में एक महिला के साथ गैंगरेप
9. झारखंड के दुमका में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप, 16 लोग आरोपी
10. ट्रेन में 30 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप