चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री एम एम पल्लम राजू से सर्व शिक्षा अभियान और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत केंद्र की ओर से पंजाब को दिए गए धन के कथित गबन के मामले में सीबीआई से जांच कराने की मांग की है.
पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रवक्ता सुखपाल सिंह खैरा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल द्वारा इस पुस्तक घोटाले की न्यायिक जांच के आदेश को पार्टी अस्वीकार करती है.
खैरा ने अपने बयान में कहा, ‘‘यह तथाकथित न्यायिक जांच सिर्फ एक छलावा है और मामले को छुपाने के लिए रचा गया एक नाटक है. कांग्रेस राज्य के शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की अपनी मांग पर अडिग है.’’