नयी दिल्ली: विकास के गुजरात मॉडल पर निशाना साधते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह कुछ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाते हैं जिसमें से एक का कारोबार 3,000 करोड रुपए से बढकर 40,000 करोड रुपए का हो गया है.
‘आजतक’ न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू के दौरान राहुल ने इस बाबत किसी औद्योगिक घराने का नाम तो नहीं लिया पर हालिया दिनों में वह भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के करीबी माने जाने वाले अडाणी ग्रुप पर हमला बोलते रहे हैं.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘जब गुजरात विकसित हुआ तो लघु उद्योगों के कारण हुआ, अमूल जैसे आंदोलनों और उसकी मजबूती के कारण हुआ. अब आप जिस गुजरात मॉडल को देखते हैं, उसमें एक उद्योगपति का कारोबार 3,000 करोड रुपए से बढकर 40,000 करोड रुपए तक बढ गया है.’’ राहुल ने कहा कि मोदी का आर्थिक मॉडल यह है कि ‘‘राज्य का पूरा धन दो-तीन लोगों को दे दो. यह मानसिकता देश के लिए खतरनाक है. मैं ऐसी मानसिकता के खिलाफ लडता रहा हूं.’’