11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब में रोड शो के दूसरे दिन जालंधर से गुजरे केजरीवाल

जालंधर : पंजाब में रोडशो के दूसरे दिन आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज पठानकोट से खटकडकलां जाने के क्रम में जालंधर से गुजरे लेकिन यहां मीडिया को देखकर उनकी गाड़ी और तेज हो गयी और वह सीधे आगे के लिए निकल गये. जालंधर के पीएपी चौक के निकट कुछ मीडियाकर्मी केजरीवाल से […]

जालंधर : पंजाब में रोडशो के दूसरे दिन आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज पठानकोट से खटकडकलां जाने के क्रम में जालंधर से गुजरे लेकिन यहां मीडिया को देखकर उनकी गाड़ी और तेज हो गयी और वह सीधे आगे के लिए निकल गये.

जालंधर के पीएपी चौक के निकट कुछ मीडियाकर्मी केजरीवाल से बातचीत करने के लिए मौजूद थे. लेकिन पठानकोट की ओर से केजरीवाल की गाड़ी जब मौके पर पहुंची तो मीडियाकर्मियों को देखकर वह खटकडकलां जाने के लिए तेजी से फगवाड़ा की ओर निकल गये.

इस पर चुटकी लेते हुए भाजपा नेता रजत कुमार मोहिंद्रू ने कहा, केजरीवाल सत्य और ईमानदारी की राजनीति कर रहे हैं तो उन्होंने यह स्पष्ट करना चाहिए कि जालंधर शहर में आने के बावजूद उन्होंने मीडिया से बातचीत क्यों नहीं की. उन्होंने बताया, जालंधर मीडिया हब है. इसकी जानकारी केजरीवाल को भी है तो यहां आने के बाद वह क्यों नहीं रुके.

उन्होंने मीडिया तथा आम लोगों के सवालों का जवाब क्यों नहीं दिया. मोहिंद्रू ने आरोप लगाया, दरअसल उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली है कि उन्होंने जल्दबाजीमें इस्तीफा दे दिया. वह एक्सपोज हो गये हैं. जनता भी समझ गयी है कि वह बेवजह भाजपा पर आरोप लगा रहे थे. यही कारण था कि वह यहां नहीं रुके. उन्हें इस बात का भी डर था कि यहां भी उन्हें थप्पड़ न लग जाये. दरअसल, मौके पर आलम यह था कि वहां न तो जालंधर से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार और न ही पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें