करनाल : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की कथित दत्तक पुत्री हनीप्रीत इंसां के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने आज यहां पुलिस में शिकायत दायर कर अपनी जान को खतरा बताया. करनाल सिटी थाने के प्रभारी राजबीर सिंह ने बताया कि गुप्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे जाने से मारने की धमकी दी है.
उन्होंने कहा, गुप्ता ने यहां सेक्टर चार पुलिस चौकी में शिकायत दायर की और आरोप लगाया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे जान से मारने की धमकी दी है. हम शिकायत को देख रहे हैं. सिंह ने कहा कि गुप्ता को सुरक्षा उपलब्ध करा दी गई है.