अहमदाबाद : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज से गुजरात की तीन दिवसीय यात्रा शुरू की है. अमेरिका दौरे से लौटने के बाद राहुल गांधी की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब महज डेढ़-दो महीने बाद गुजरात में विधानसभा चुनाव होना है. राहुल गांधी ने अपने दौरे के क्रम में स्वराष्ट्र क्षेत्र को फोकस किया है और विश्वप्रसिद्ध द्वारिका धाम में पूजा-अर्चना भी की है. उनके गुजरात पहुंचने पर पाटीदार समाज के युवा नेता हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया है – कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी का गुजरात में हार्दिक स्वागत है. जय श्री कृष्ण. राहुल गांधी के स्वागत में हार्दिक पटेल के इस ट्वीट के मायने तलाशे जा रहे हैं. हार्दिक पटेल ने यह संकेत दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कुछ शर्तों के साथ वे कांग्रेस पार्टी को समर्थन दे सकते हैं. हालांकि उन्होंने साफ तौर पर अपने पत्ते अभी नहीं खोले हैं.
https://twitter.com/HardikPatel_/status/912184966490058752
हार्दिक पटेल ने एक न्यूज चैनल से कहा है कि कांग्रेस पार्टी को कुछ पहल करनी होगी. उन्हें पटेल आरक्षण सहित कुछ मुद्दों पर कदम बढ़ाना होगा, गुजरात की जनता उनका स्वागत करने के लिए तैयार है. हार्दिक पटेल ने कहा कि हम तो भाजपा के खिलाफ ही हैं. गुजरात के सबसे बड़े जातीय समुदाय के नेता रूप में उभरे हार्दिक पटेल का यह बयान संकेत देता है कि विधानसभा चुनाव में नये राजनीतिक समीकरण बन सकते हैं.
वहीं, कांंग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात की धरती से गुजरात मॉडल पर ही सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि माेदी ने नोटबंदी कर देश की अर्थव्यवस्था पर चोट की. उन्होंने कहा कि जीएसटी लगाने के समय हमने कहा कि पूरे देश में एक टैक्स लगायें, लेकिन अलग-अलग पांच टैक्स लगाये. राहुल गांधी ने कहा कि छोटे व्यापारी परेशान हैं, उन्हें हर महीने टैक्स के तीन पेपर भरने पड़ रहे हैं, उनके कारोबार बंद हो रहे हैं. किसान को सही काम नहीं मिल रहा है.
राहुल गांधी यहां कमजोर गरीब के लिए जगह नहीं है. सिर्फ चार-पांच बड़ी कंपनियों के जमीन, बिजली, पानी मिल रहा है. उन्होंने कहा कि मोदीजी की सरकार अमीरों के लिए है. इन्होंने उनके लिए दरवाजे खोल दिये हैं. राहुल गांधी ने भातिया गांव का दौरा कर लोगों का हाल पूछा है और कहा है कि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो वह गरीब व युवाओं की सरकार होगी.