रायपुर: छत्तीसगढ के नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आज सुबह 10 बजे तक लगभग 15 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया जबकि पुलिस ने बडी संख्या में बारुदी सुरंगें बरामद की हैं.
राज्य के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डी डी सिंह ने आज यहां बताया कि राज्य के बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आज सुबह सात बजे कडी सुरक्षा के मध्य मतदान प्रारंभ हुआ.10 बजे तक क्षेत्र के लगभग 15 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था.अधिकारी ने बताया कि राज्य के बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए आज सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ हो गया.क्षेत्र के सात विधानसभा क्षेत्रों बस्तर, चित्रकोट, नारायणपुर, बीजापुर, कोंटा, कांेडागांव तथा दंतेवाडा में सुबह सात बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक मतदान होगा जबकि जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात से शाम चार बजे तक मत डाले जाएंगे.
सिंह ने बताया कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्साह देखा गया.मतदान प्रारंभ होने से लगभग एक घंटे पहले ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं का आना शुरु हो गया था. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के कुछ जगहों पर मतदान शुरु होने में विलंब की सूचना मिली थी लेकिन फिर मतदान शुरु हो गया.इधर राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने नारायणपुर जिले के आकाबेडा क्षेत्र में 10-10 किलोग्राम वजन की 15 बारुदी सुरंगें बरामद की हैं. वहीं दंतेवाडा जिले के बचेली क्षेत्र में तीन प्रेशर बम बरामद किये गये हैं.
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को बीती रात नारायणपुर जिले के आकाबेडा क्षेत्र में मतदान केंद्र के करीब बारुदी सुरंग होने की जानकारी मिली थी.आज घटनास्थल से बारुदी सुरंगों को बरामद किया गया.क्षेत्र में नेलनार मतदान केंद्र को आकाबेडा में स्थानांतरित किया गया है जहां से पुलिस ने बारुदी सुरंगें बरामद की हैं.
उन्होंने बताया कि राज्य के दंतेवाडा जिले के भांसी पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन प्रेशर बम बरामद किये हैं. क्षेत्र में नक्सलियों ने दंतेवाडा बचेली मार्ग पर भांसी थाने के करीब पेड काटकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया था जिसकी जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में पुलिस दल रवाना किया गया था.बाद में पुलिस दल ने क्षेत्र से तीन प्रेशर बम बरामद किये.
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने बीती रात सुकमा जिले में मुठभेड में एक नक्सली को मार गिराया जबकि एक नक्सली घायल हो गया है.उन्होंने बताया कि सुकमा जिले के गोलापल्ली थाना क्षेत्र में मुठभेड में एक नक्सली को मार गिराया है. इस घटना में एक नक्सली घायल हुआ है. घायल नक्सली को ईलाज के लिए रायपुर लाया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि जिले के गोलापल्ली क्षेत्र में छत्तीसगढ और आंध्रप्रदेश पुलिस के जवान गश्त कर रहे थे तभी नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरु कर दी.पुलिस दल की जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली मारा गया तथा एक अन्य नक्सली घायल हो गया.राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा क्षेत्र में कुल 12 लाख, 98 हजार, 971 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.इनमें पुरुष मतदताओं की संख्या छह लाख 33 हजार 681 है तथा महिला मतदाताओं की संख्या छह लाख 65 हजार 290 है. बस्तर लोकसभा क्षेत्र में छह जिले शामिल हैं.
बस्तर लोकसभा क्षेत्र में कुल आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिनमें से दो महिला प्रत्याशी हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के उम्मीदवार चार तथा अन्य उम्मीदवार चार हैं.इस लोकसभा क्षेत्र में कुल 1,797 मतदान केंद्र हैं. जिनमें से 1,407 मतदान केंद्र संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. क्षेत्र में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के लिए 8,625 मतदान कर्मचारियों, 58 वेब कैमरों, 176 डिजिटल कैमरों, 24 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 24 उडनदस्तों की व्यवस्था की गई है.
राज्य की इस अनुसूचित जनजाति सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा सांसद दिनेश कश्यप को चुनाव मैदान में उतारा है वहीं कांग्रेस ने झीरम घाटी हमले में नक्सलियों के हाथों मारे गए पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा के बेटे दीपक कर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर हालंकि मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के मध्य है लेकिन आम आदमी पार्टी ने, नक्सलियों की सहयोगी होने के आरोप में जेल में बंद रही आदिवासी शिक्षिका सोनी सोरी को टिकट दी है जिससे मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.
इस क्षेत्र में मतदान से एक दिन पूर्व नक्सलियों ने बुधवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के तीन जवानों की हत्या कर दी थी तथा छह अन्य को घायल कर दिया था.राज्य की 11 लोकसभा सीटों में से तीन सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में इस महीने की 17 तारीख को तथा सात अन्य सीटों सरगुजा, रायगढ, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में 24 अप्रैल को मतदान होगा.