नयी दिल्ली : गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में मारे गये प्रद्युम्न ठाकुर की मौत मामले में आज स्कूल के सीईओ अगस्टिन पिंटो और ग्रेस पिंटो को कल तक के लिए गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की गयी है, वहीं दूसरी ओर उच्चतम न्यायालय ने स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देशों के अनुपालन की मांग करने वाली महिला वकीलों की याचिका पर 15 सितंबर को सुनवाई करने के लिए सहमति दे दी है.स्कूलों में बच्चों के साथ लगातार बढ़ रहे यौन शोषण के मामले को गंभीरता से लेते हुए कल मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडे़कर और महिला एवं बाल कल्याण मंत्री एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें इस मुद्दे पर गंभीरता के साथ विचार विमर्श किया जायेगा.
Advertisement
प्रद्युम्न ठाकुर हत्याकांड : कल प्रकाश जावड़ेकर और मेनका गांधी ने बुलायी उच्चस्तरीय बैठक
नयी दिल्ली : गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में मारे गये प्रद्युम्न ठाकुर की मौत मामले में आज स्कूल के सीईओ अगस्टिन पिंटो और ग्रेस पिंटो को कल तक के लिए गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की गयी है, वहीं दूसरी ओर उच्चतम न्यायालय ने स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिशा […]
आज मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति अमित रॉय और ए एम खानविलकर की एक पीठ ने कहा कि बच्चे के पिता द्वारा दायर याचिका पर पहले ही नोटिस जारी कर दिया है. गौरतलब है कि गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में एक बच्चे प्रद्युम्न ठाकुर की क्रूरता से हत्या हुई है.
कोर्ट ने कहा कि इस जनहित याचिका को बच्चे के पिता की याचिका के साथ संलग्न कर दिया गया है. दो महिला वकील आभा शर्मा और संगीता भारती ने यह याचिका दायर की थी, जिसपर सुनवाई शुक्रवार 15 सितंबर को होगी. इस याचिका में मांग की गयी है कि स्कूल जाने वाले बच्चों की सुरक्षा के लिए व्यापक सुरक्षा दिशा निर्देश जारी किये जायें. बस से आने-जाने वाले बच्चों की सुरक्षा के लिए भी व्यापक इंतजाम किये जायें. गौरतलब है कि कल सुप्रीम कोर्ट ने बच्चे के पिता द्वारा कांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार, हरियाणा सरकार एवं मानव संसाधन विभाग को नोटिस जारी किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement