नयी दिल्ली: दिल्ली भाजपा ने आज उम्मीद जतायी कि यदि चुनाव में मतदान प्रतिशत बढा तो वह राष्ट्रीय राजधानी में सातों लोकसभा सीट जीत जाएगी.दिल्ली भाजपा लोकसभा चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘भाजपा को उम्मीद है कि यदि इस चुनाव में 70 फीसदी से अधिक और 75 फीसदी मतदान हुआ तो भाजपा फायदे में रहेगी और हम निश्चिंत हैं कि हमारी पार्टी सातों लोकसभा सीट जीतने जा रही है.’’ उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता भी इस बार राष्ट्रीय राजधानी में 70 फीसदी से अधिक मतदान के लिए काम कर रहे हैं.
बडी संख्या में मतदाताओं के मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए उन्हें उत्साहित करने के लिए पार्टी ने 20 कार्यकर्ताओं की एक टीम बनायी है. इसके अलावा पार्टी ने कई और तैयारियां की हैं.इसी बीच, आम आदमी पार्टी (आप) के टिकट पर दिल्ली विधानसभा चुनाव लड चुके प्रीत पटेल आज भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने आप पर मुद्दों से भटकने का आरोप लगाया.