18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी देश में भी गुजरात की तरह बदलाव लायेंगे : राजे

चितौडगढ : राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार गठित करने के लिए भाजपा उम्मीदवार को भारी बहुमत से जिताने का आह्वान करते हुए कहा है कि मोदी गुजरात की तरह देश में बदलाव लायेंगे. राजे ने आज बम्बोरी में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित […]

चितौडगढ : राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार गठित करने के लिए भाजपा उम्मीदवार को भारी बहुमत से जिताने का आह्वान करते हुए कहा है कि मोदी गुजरात की तरह देश में बदलाव लायेंगे.

राजे ने आज बम्बोरी में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांगे्र्रस ने देश में साठ साल के राज में देशवासियों की समस्याओं का समाधान करना तो दूर स्थिति बद से बदतर कर दी. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंद्रह साल में गुजरात का इतना विकास किया कि देश ही नहीं दुनिया भी दंग है. मोदी देश में भी गुजरात की तरह बदलाव लायेंगे.

उन्होंने प्रदेश की पूर्व कांगे्रस सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि कांगे्रस जनता को भूल गयी है. बिजली ,पानी और सड़कों से प्रदेशवासी परेशान हैं . उन्होंने कहा कि हम सत्ता में आते ही समस्याओं के समाधान के लिए गांव गांव जाकर लोगों से समस्याएं सुनकर मौके पर ही अधिकारियों को दूर करने के निर्देश दे रहे है.

राजे ने कहा कि आने वाले दिनों में सरकार और प्रदेश के आला अधिकारी प्रदेश के हर संभाग में पहुंच कर कुछ दिन वहां रहकर समस्याओं का मौके पर निस्तारण करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार भरतपुर संभाग से इसकी शुरुआत कर चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें