मुंबई : खुद को देवी मां की अवतार बताने वाली राधे मां की परेशानी बढ़ती ही जा रही है. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के जेल जाने के बाद अब राधे मां पर रोजाना नये-नये आरोप लग रहे हैं और खुलासे भी हो रहे हैं. पहले से दहेज प्रताड़ना के आरोप में फंसी राधे मां के खिलाफ एक शख्स ने गंभीर आरोप लगाया है.
बीएचपी के पूर्व सदस्य सुरेंद्र मित्तल ने आरोप लगाया है कि राधे मां उन्हें शारीरिक संबंध बनाने के लिए उकसाती थी और ऐसा नहीं करने से अपशब्द भी बोलती थी. मीडिया में जो खबरें चल रही है उसके अनुसार सुरेंद्र मित्तल खुलासा किया कि राधे मां उन्हें कई तरीके से उत्तेजित करती थी. उन्होंने बताया कि राधे मां उन्हें कई बार आई लव यू भी कही थी, लेकिन जब उनकी बात में नहीं आया तो उन्होंने मुझे भद्दी-भद्दी गालियां भी दी थी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुरेंद्र मित्तल के वकील ने मामले में राधे मां को नोटिस भी भेजा था. अब वो राधे मां के खिलाफ अदालत की अवमानना करने का केस दायर कर रहे हैं. गौरतलब हो कि इससे पहले टीवी अभिनेत्री डॉली बिंद्रा ने भी राधे मां के खिलाफ इसी तरह के कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं. डॉली बिंद्रा ने राधे मां के खिलाफ अश्लील हरकत करने और धमकी देने का आरोप लगायी थी और थाने में केस भी दर्ज करायी थी.
डॉली बिंद्रा ने खुलासा किया था कि राधे मां ने दूसरे पुरुषों के साथ संबंध बनाने और अश्लील डांस के लिए उन्हें मजबूर किया था. डॉली ने पुलिस के पास इसकी लिखित शिकायत भी दर्ज करायी थी. डॉली बिंद्रा ने पुलिस को लिखित शिकायत में कही थी कि राधे मां की उपस्थिति में उनके साथ अश्लील हरकत की गयी. उसे किसी और पुरुष के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया. उनके सामने पुरुषों ने कपड़े उतारे और उनकी बहुओं और टल्ली बाबा ने उनके साथ अश्लील डांस किया.
* राधे मां की अपिल खारिज
इधर बोरीवली कोर्ट ने राधे मां की अपिल को ठुकरा दिया है. राधे मां ने कोर्ट में अर्जी दी थी कि उनके खिलाफ घरेलू हिंसा के आरोप को खारिज कर दिया जाए.