भुवनेश्वर : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ओडिशा में कल और 10 अप्रैल को चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगी. ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जयदेव जेना ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नुआपाडा जिले में खरियार में कल एक जनसभा को संबोधित करेंगी.
गांधी 10 अप्रैल को तटीय क्षेत्र में भी प्रचार करेंगी. भाजपा महासिचव धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पार्टी नेता सुषमा स्वराज राज्य में 10 अप्रैल को तटीय जिले में चुनाव प्रचार के लिए होंगी जहां दूसरे चरण में 17 अप्रैल को चुनाव होना है.